देहरादून(उत्तराखंड)। सोमवार को कोविड 19 उपचार के लिए राज्यपाल बेबीरानी मौर्य को सोमवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया। उनके इलाज के लिए एम्स अस्पताल प्रशासन की ओर से पांच विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम गठित की है। यह टीम दैनिकतौर से राज्यपाल की स्वास्थ्य संबंधी निगरानी करेगी।
वहीं, बीते 24 घंटे में राज्य़ में 7 कोरोना संक्रमितों की मौत होने की सूचना है। वहीं, 376 नए मामले सामने आने के बाद राज्य़ में अब तक पहचान में आए कोरोना संक्रमितों की संख्या बढकर 71 हजार 632 हो गई है। हालांकि आज पहचान में आए व पुराने कोरोना रोगिय़ों में से 428 का इलाज किय़ा गय़ा। अब तक 65 हजार 530 लोग संक्रमण मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके है और एक्टिव केस 4298 व संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 91.48% हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम संक्रमितों के इलाज में जुटी है।
कोविड संक्रमण की रोकथाम को लेकर प्रशासन सभी जरूरी कदम उठा रहा है। लोगों को संक्रमण से बचने के लिए शारीरिक दूरी रखने एवं मास्क पहनने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। आज 11,058 सेंपल नेगेटिव मिले, 13,176 सैंपल जांच के लिए भेजे गए।
अब तक 11 लाख 84 हजार 892 सेंपल नेगेटिव हो चुके हैं य़ानी इतने प्रदेशवासिय़ों में कोरोना वाय़रस का संक्रमण न होने की पुष्टि हो चुकी है । 17,341सेंपलों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। 642 संक्रमित स्वस्थ होकर राज्य़ से बाहर जा चुके हैं, अब तक राज्य भर में 1,162 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
राज्यपाल एम्स ऋषिकेश में भर्ती , इलाज के लिए पांच विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम गठित :
कोविड 19 उपचार के लिए उत्तराखंड की राज्यपाल बेबीरानी मौर्य को सोमवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया है। उनके इलाज के लिए एम्स अस्पताल प्रशासन की ओर से पांच विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम गठित की है। यह टीम दैनिकतौर से राज्यपाल की स्वास्थ्य संबंधी निगरानी करेगी।
संस्थान के डीन हॉस्पिटल अफेयर्स प्रोफेसर यूबी मिश्रा ने बताया कि राज्यपाल महोदया को दोपहर के समय एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया। इससे पूर्व उनका सीटी स्केन किया गया और कोविड परीक्षण के लिए सैंपल लिया गया। साथ ही अन्य सभी जरुरी जांचें भी की गई हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल वह पूर्णरूप से स्वस्थ हैं।
सरकारी दावा, भारत के सक्रिय मामले कुल मामलों के 5 प्रतिशत से कम हैं
–रिकवरी दर लगातार 93 प्रतिशत से अधिक बनी हुई है,पिछले 16 दिनों से रोजाना 50,000 से कम मामले सामने आ रहे हैं
भारत में सामने आए कुल पॉजिटिव मामलों का इस समय सक्रिय मामला (4,43,486) 4.85 प्रतिशत है और यह कुल सक्रिय मामले का पांच प्रतिशत से कम है।
रिकवरी की दर 93 प्रतिशत से ऊपर बनी हुई है क्योंकि सभी मामलों का 93.68 प्रतिशत मामले अब तक ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में देश में कुल 41,024 नई रिकवरी दर्ज की गई है जिसके साथ ही रिकवरी के कुल मामले 85,62,641 हो गए हैं।
रिकवर मामलों और सक्रिय मामलों के बीच का अंतर लगातार बढ़ रहा है और वर्तमान में 81,19,155 है।
पिछले 24 घंटों में, 44,059 व्यक्ति कोविड से संक्रमित पाए गए हैं। 8 नवंबर के बाद से पिछले 16 दिनों से भारत में 50,000 से कम मामले दर्ज किया जा रहा है। यह माना जा रहा है कि पश्चिमी गोलार्ध के कई देशों में सर्दी की शुरुआत के कारण नए मामलों की भारी वृद्धि देखी जा रही है।
नई रिकवरी में से 77.44 प्रतिशत रिकवरी दस राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों से सामने आया है।
केरल में कोविड से 6,227 लोग रिकवर हुए हैं। जबकि दिल्ली ने 6,154 मरीजों के रिकवर होने की सूचना है। महाराष्ट्र ने पिछले 24 घंटों में 4,060 नई रिकवरी की सूचना है।
नए मामलों में से 78.74 प्रतिशत मामला दस राज्यों / केन्द्र शासित प्रदेशों से सामने आए हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 6,746 मामले दर्ज किए गए। महाराष्ट्र में 5,753 नए मामले दर्ज किए गए जबकि केरल में कल 5,254 दैनिक मामले दर्ज किए गए।
15 राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश में प्रति मिलियन जनसंख्या (6,623) के राष्ट्रीय औसत से कम रिपोर्ट कर रहे हैं।
पिछले 24 घंटों में मारे गए 511 मरीजों में से 74.95 प्रतिशत मामले दस राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों के हैं।
दिल्ली में 121 मौत हुई हैं और यह नई मृत्यु का 23.68 प्रतिशत है। महाराष्ट्र ने 50 लोगों की मौत हुई है, जबकि पश्चिम बंगाल ने 49 नई मौतें हुई हैं।
21 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में प्रति मिलियन (97) मौतों के राष्ट्रीय औसत से कम मौतें हो रही हैं।
Recent Comments