यू-ट्यूब पर एक युवक ने रेबिट फार्म के बारे में वीडियो देख करीब तीन लाख रुपये गंवा दिए। एचटीएम थाना पुलिस को दी शिकायत में 12 क्वार्टर रोड निवासी जितेंद्र ने बताया कि उसने यू-ट्यूब पर बुड्डा खेड़ा निवासी एके सिंह का किसान रेबिट फार्म के बारे में वीडियो देखा था। उसने एके सिंह से संपर्क किया तो उसने बताया कि उसके हर जगह एजेंट हैं। वह बहुत कम कीमत में उसका फार्म खुलवा देगा। जितेंद्र उसकी बातों में आ गया।
एके सिंह ने उससे कहा कि वह इस काम के बारे में सब कुछ समझा देगा। साथ ही उसने दो फोन नंबर देकर झूंझनू के सुनील नाम के व्यक्ति से संपर्क करने के लिए कहा। जितेंद्र ने सुनील के पास फोन किया। अगले दिन सुनील उसके घर आया और रेबिट फार्म के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस चलाने के लिए करीब 2 लाख रुपये का खर्च आएगा। इसके अलावा शेड बनाने और अन्य खर्च मिलाकर कुल 3 लाख रुपये लगेंगे। जितेंद्र ने उसे एक लाख रुपये दे दिए। कुछ दिन बाद सुनील ने शेड बनवा दिया और दो लाख रुपये मांगे।
जिस पर जितेंद्र ने उसे अलग-अलग तारीख में एक लाख 93 हजार रुपये दे दिए। जितेंद्र का आरोप है कि उसके बाद से एके सिंह से उसका संपर्क नहीं हो रहा। सुनील से बात की गई तो उसने भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया। अब तो वह भी फोन नहीं उठा रहा। पुलिस ने जितेंद्र की शिकायत पर दोनों आरोपितों पर मामला दर्ज कर लिया है।(साभार – जागरण )
Recent Comments