Tuesday, November 26, 2024
HomeNationalBhai Dooj 2020: भाईदूज पर बहन को करें खुश, जानिए तिलक करने...

Bhai Dooj 2020: भाईदूज पर बहन को करें खुश, जानिए तिलक करने का शुभ मुहूर्त

कार्तिक महीने में त्योहारों की धूम रहती है. दिवाली का त्योहार पांच दिनों का होता है, जो धनतेरस से शुरू होकर भाई दूज पर समाप्त होता है. दिवाली के दो दिन बाद भाईदूज का त्योहार मनाया जाता है. भाईदूज का त्योहार भाई- बहन के प्यार का प्रतीक होता है. इस साल भाईदूज का त्योहार 16 नवंबर को मनाया जाएगा.

भाईदूज (BhaiDooj) के खास दिन पर बहनें अपने भाई को तिलक लगाकर लंबी उम्र की कामना करती हैं. अलग-अलग जगह पर इस त्योहार को अलग तरीके से मनाया जाता है. भाईदूज पर भाई अपनी बहनों को गिफ्ट देता हैं. अगर आप भी गिफ्ट्स को लेकर परेशान हैं तो हम बताने जा रहे हैं कि बहनों को क्या गिफ्ट दे सकते हैं.

भाई दूज शुभ मुहूर्त

दूसरा दिनांक प्रारंभ- 16 नवंबर, 2020 को सुबह 07:06 बजे से

दूसरी तिथि समाप्त – 17 नवंबर 2020 से 03:56 बजे तक।

तिलक का शुभ मुहूर्त- दोपहर 01:10 बजे से 03:18 बजे तक।

अभिजीत मुहूर्त- रात 11: 44 से दोपहर 12:27 तक।

तिलक विधि

  • भाई दूज पर, अरवा चावल को लकड़ी की चौकी या पीढी पर पीसकर एक घोल बनायें और उसके साथ एक वर्ग बनाएं।
  • इसके बाद भाई दूज की थाली को चंदन, रोली, घी का दीपक, फूल और मिठाई आदि से सजाएं।
  • अब अपने भाई को लकड़ी की चौकी पर बैठने के लिए कहें, फिर उसकी दोनों हथेलियों के बीच में पान, सुपारी और कपास आदि रखें।
  • इसके बाद अपने भाई के माथे पर तिलक लगाएं और उसकी लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करें।
  • अपने भाई की गोद में फल और मिठाई डालें, फिर उसे प्यार से खिलाएं। तिलक के बाद, भाई अपनी बहन को उपहार देते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments