Tuesday, April 23, 2024
HomeNationalLIC की इस पॉलिसी में रोजाना लगाएं सिर्फ 63 रुपए, पाएं 7...

LIC की इस पॉलिसी में रोजाना लगाएं सिर्फ 63 रुपए, पाएं 7 लाख, जानिए क्या है खास प्लान

नई दिल्ली: अगर आप भी एलआईसी (LIC) की कोई पॉलिसी लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसे प्लान के बारेमें बताएंगे, जिसमें आपको हर दिन सिर्फ 63 रुपए देने हैं…इसकी खास बात यह है कि कम कमाई वाले लोग इस प्लान को आराम से ले सकते हैं. हर दिन के हिसाब से 63 रुपए कम सैलरी वाले लोग भी निकाल सकते हैं. इस खास प्लान का नाम एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी (LIC Jeevan Anand Policy ) है. आइए आपको इस प्लान के बारे में डिटेल में बताते हैं-

इस पॉलिसी की खासियत-
>> LIC जीवन आनंद पॉलिसी में निवेश करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 26 वर्ष होनी चाहिए.
>> यह प्लान 25 साल की अवधि पर रिटर्न ऑफर करता है.>> बोनस सुविधा, लिक्विडिटी और निवेश के हिसाब से ये LIC की सबसे अच्छी पॉलिसीज में से एक मानी जाती है. >> इस पॉलिसी के तहत न्यूनतम सम अश्योर्ड 1 लाख रुपये है और अधिकतम की कोई सीमा नहीं.
>> इसके अलावा निवेशक का रिस्क भी कवर किया जाता है.
>> ये एक एंडोमेंट पॉलिसी है, यानि निवेशक को निवेश और बीमा दोनों का फायदा मिलता है.

पॉलिसी की अवधि
न्यू जीवन आनंद प्लान के लिए पॉलिसी की अवधि 15 से 35 साल है. LIC की न्यू जीवन आनंद पॉलिसी को आप ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन भी खरीद सकते है.

प्रीमियम का भुगतान
इस पॉलिसी के लिए सालाना, 6 महीने, तिमाही और मासिक आधार पर प्रीमियम का भुगतान किया जा सकता है. पॉलिसी खरीदने के 3 साल बाद आप अपनी ही पॉलिसी से कर्ज भी ले सकते हैं.

>> उम्र: 26
>> टर्म: 20
>> डीएबी: 400000
>> डेथ सम एश्योर्ड: 500000
>> बेसिक सम एश्योर्ड: 400000

फर्स्ट ईयर प्रीमियम 4.5% टैक्स के साथ
वार्षिक: 23857 (22830 + 1027)
अर्धवार्षिक: 12052 (11533 + 519)
त्रैमासिक: 6087 (5825 + 262)
मासिक: 2029 (1942 + 87)
वाईएलवी मोड एवरेज प्रीमियम/प्रतिदिन: 65

कैसे मिलेंगे 7 लाख रुपए
मान लीजिए अगर कोई व्यक्ति 26 वर्ष की उम्र में 20 साल के टर्म प्लान में निवेश करना शुरू करता है. इसके साथ ही वह 400000 रुपये का सम एश्योर्ड चुनता है. ऐसे में उसे पहले साल 23344 रुपये का प्रीमियम का भुगतान करना होगा जो कि हर महीने के हिसाब से 65 रुपये होगा.

इसके बाद दूसरे साल से प्रीमियम घट जाएगा क्योंकि टैक्स दर 2.25% हो जाएग. इस लिहाज से प्रति वर्ष 23344 रुपये यानी हर दिन 63 रुपये निवेश करने होंगे. यह प्रीमियम आपको 20 साल तक भरना होगा. इसके बाद मैच्योरिटी पर 764000 रुपये मिलेंगे.

टैक्स बेनिफिट्स
आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत प्रीमियम भुगतान के लिए टैक्स बेनिफिट भी मिलता है. मैच्युरिटी या मृत्यु के वक्त मिलने वाली राशि पर भी कोई टैक्स नहीं देना होता है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments