नई दिल्ली। दिल्ली के किराड़ी के रहने वाले 29 साल के मोहित कुमार ने रोहिणी जिले के पुलिस उपायुक्त कार्यालय में नाजरीन अंसारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
मोहित ने अपनी शिकायत में कहा कि वह नाजरीन से फेसबुक पर मिला था। फेसबुक पर बातचीत के दौरान, नाजरीन ने मोहित को बताया कि उसका नाम सोनिया है।
फेसबुक पर चैट करते हुए दोनों ने अपने फोन नंबर एक्सचेंज किए। जिसके बाद नाजरीन ने मोहित को बताया कि उसके परिवार के सदस्यों ने उसे बहुत पीटा है।
मोहित ने गोंडा में रहने वाली नाजरीन से शादी करने का फैसला किया। हालांकि, शादी से ठीक पहले, नाजरीन ने खुद मोहित को अपने धर्म का सच बताया था। जिसके बाद नाजरीन हिंदू रीति-रिवाजों के साथ मोहित के साथ रहने को तैयार हो गई। जिसके बाद मोहित ने उसे अपना जीवनसाथी बना लिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शादी के कुछ दिनों बाद, नाजरीन अपने घर चली गई और मोहित को फोन करके गोंडा बुलाया। मोहित अपनी मां के साथ नाजरीन को लेने गोंडा गया था। मोहित ने कहा कि वह नाजरीन के घर भी नहीं पहुंचा था कि रास्ते में कुछ लोगों ने उसे रोक लिया।
मोहित ने कहा कि नाजरीन के घर वालों ने जबरन उसका धर्म परिवर्तन कराया और निकाह कराया। यही नहीं, उसे अस्पताल ले जाकर उसका खतना भी कराया गया। जिसके बाद मोहित दिल्ली लौट आया। लेकिन उसने अपने जीवन के तरीके को नहीं बदला, जिसके बाद नाजरीन एक बार फिर उसे छोड़कर वापस गोंडा चली गई।
Recent Comments