केन्द्रीय, प्रदेश नेतृत्व व जिला संगठन के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी सतेराखाल-चोपता मण्डल का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग संपन्न हो गया है।
प्रशिक्षण वर्ग का विधिवत शुभारंभ रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी व मण्डल अध्यक्ष गम्भीर सिंह बिष्ट ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
रुद्रप्रयाग, प्रथम सत्र में रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने “भाजपा के इतिहास व विकास”, द्वितीय सत्र में वरिष्ठ नेता डा. आशुतोष किमोठी ने “वैचारिक मुख्यधारा”, तृतीय सत्र में भाजपा नेता अजय सेमवाल ने “विचार परिवार की कार्यपद्धति”, चतुर्थ सत्र में राज्य मंत्री दर्जाधारी बृजभूषण गैरोला “आत्मनिर्भर भारत का संकल्प”, पंचम सत्र में वरिष्ठ नेता ऋषि प्रसाद सती ने पिछ्ले 6 सालों में अन्त्योदयी प्रयत्न, छठवें सत्र में भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी कमलेश उनियाल ने सोशल मीडिया व व्यक्तित्व विकास, सातवें सत्र में जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने 2014 के बाद भारत की राजनीति की उपलब्धियां व अन्तिम व आठवें सत्र में सांसद प्रतिनिधि विजय कपरवाण ने भाजपा प्रदेश सरकार की उपलब्धियां विषय पर कार्यकर्ताओं के सामने अपने विचार रखे।
दो दिवसीय वर्ग में जिला उपाध्यक्ष प्रह्लाद सिंह गुसाईं, जीत सिंह मेवाल, जिला पंचायत सदस्य सुनीता बर्त्वाल, सतेन्द्र बर्त्वाल, बुद्धिबल्लभ थपलियाल, अर्जुन नेगी, विक्रम पैलड़ा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
Recent Comments