पिथौरागढ़, विकास प्राधिकरण को हटाने के लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के आगे आने पर आंदोलनकारी खुश है। आंदोलनकारियों ने कहा कि यह जनता की जीत है। भाजपा तथा प्रदेश सरकार ने आज तक जनता को प्राधिकरण से परेशान किया है, इसके लिए वह जनता से क्षमा मांगे। दीपावली के बाद आंदोलन को तेज करने का ऐलान किया। कहा कि सरकार क्षमा मांगते हुए तत्काल प्राधिकरण को हटाँए।
त्रिस्तरीय पंचायत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष व जिपं सदस्य जगत मर्तोलिया ने बताया कि तीन सालो के जन आंदोलन के बाद आज भाजपा ने भी माना है कि प्राधिकरण की कोई आवश्यक्ता नहीं है। मर्तोलिया ने कहा कि जिस बात को हम आंदोलन में हमेशा कहते थे, उसे आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष कह रहे है।सवाल उठाया कि बूथ स्तर की पार्टी अपने को कहने वाली भाजपा को तीन साल के बाद इस प्राधिकरण के दूषप्रभाव की जानकारी मिली यह बात हैरान करने वाली है।
मर्तोलिया ने कहा कि असल बात यह है कि एक साल के बाद चुनाव होने वाले है, सरकार को चुनाव के लिए इसे हटाना है, इसलिए प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने नाटकबाजी करते हुए मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर उसका खूब प्रचार किया है। मर्तोलिया ने कहा कि जनता ने इस विनाश प्राधिकरण के कारण जो जुल्म सहे है, उसके जख्मो का बदला तो वह जरुर लेगा।
मर्तोलिया ने कहा कि विधान सभा की कमेटी तथा भाजपा की सिफारिश का कोई डर मुख्यमंत्री को नहीं है, ये तो बस चुनाव का डर है। कहा कि अगर सीएम ने दीपावली से पहले इस पर कोई कार्यवाही नहीं की तो चीन सीमा क्षेत्र में दीपावली के बाद आंदोलन को तेज किया जायेगा.
Recent Comments