मुंबई। महाराष्ट्र के मुंबई में बुधवार सुबह ‘रिपब्लिक’ के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। अर्नब को पुलिस ने बुधवार को उनके घर से हिरासत में लिया है।
उन्होंने पुलिस पर अपने साथ मारपीट करने का आरोप भी लगाया है। प्रकाश जावड़ेकर ने ट्विटर पर अर्नब पर पुलिसिया करवाई की निंदा की है और इसे आपातकाल की घटना की संज्ञा दी है। (वार्ता)
The Editors Guild of India condemns arrest of Arnab Goswami, editor-in-chief of Republic TV.
"The Guild calls upon Maharashtra CM to ensure that Goswami is treated fairly and state power is not used against critical reporting by media." https://t.co/DHM3CKBWD1
— ANI (@ANI) November 4, 2020
प्रेस के साथ पेश आने का यह तरीका नहीं है। इससे आपातकाल के दिनों की याद आती है, जब प्रेस के साथ इस प्रकार का व्यवहार किया जाता था।
अलीबाग पुलिस के एक दल ने मुंबई स्थित गोस्वामी के आवास से उन्हें गिरफ्तार किया। गोस्वामी को पुलिस वैन में धकेले जाते हुए देखा गया और उन्होंने दावा किया कि पुलिस ने उनके साथ बदसलूकी की। (भाषा)
The Editors Guild of India has issued a statement on the arrest of Arnab Goswami, editor-in-chief of Republic TV. pic.twitter.com/gL3MstVlla
— Editors Guild of India (@IndEditorsGuild) November 4, 2020
Recent Comments