Monday, November 25, 2024
HomeNationalवाट्सएप-भाजपा की सांठगांठ का पर्दाफाश, राहुल ने मार्क जुकरबर्ग को दूसरी बार...

वाट्सएप-भाजपा की सांठगांठ का पर्दाफाश, राहुल ने मार्क जुकरबर्ग को दूसरी बार लिखी चिट्ठी

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को एक बार फिर फेसबुक और भाजपा के लिंक को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने फेसबुक कंपनी के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग को चिट्ठी लिखी है। 15 दिन के अंदर दूसरी बार यह चिट्ठी लिखी गई है।

कांग्रेस ने फेसबुक के संस्थापक से सवाल पूछा है कि भारत में बीजेपी नेताओं द्वारा किए पोस्ट पर फेसबुक द्वारा हेट स्पीच संबंधी नियम लागू नहीं करने के आरोपों पर क्या कदम उठाए गए हैं। कांग्रेस ने पूछा है कि इन आरोपों में क्या कदम उठाए जा रहे हैं।

जुकरबर्ग को भेजी गई चिट्ठी में कहा गया, “हम आपसे आग्रह करते हैं कि हमें बताएं कि आपकी कंपनी इन मामलों की जांच के लिए क्या कदम उठा रही है। हम इस मामले को लेकर भारत में विधायी और न्यायिक कार्रवाई के रास्ते पर आगे बढ़ेंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि एक विदेशी कंपनी अपनी निजी लाभ के लिए सामाजिक ताने-बाने को नुकसान पहुंचाना जारी नहीं रख सके।

कांग्रेस के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने बीजेपी और फेसबुक इंडिया के बीच साठगांठ का आरोप लगाते हुए कहा, “एक अन्य अमेरिकी मीडिया पब्लिकेशन द्वारा एक अन्य लेख सार्वजनिक करने और उसमें कुछ खुलासे होने के बाद पर पार्टी को दोबारा पत्र लिखने पर मजबूर होना पड़ा।

 

पत्र में यह भी दावा किया है कि “भारत में आपकी लीडरशिप टीम में एक से ज्यादा लोग पक्षपाती हैं और वे अपने पेशेवर प्रयासों में सत्तारूढ़ बीजेपी के पक्ष में पक्षपातपूर्ण हैं। वहीं, राहुल गांधी ने शनिवार को टाइम मैगजीन का एक लेख शेयर करते हुए ट्वीट किया कि “अमेरिका की टाइम मैग्जीन ने व्हाट्सएप-बीजेपी के सांठगांठ का खुलासा किया है। 40 करोड़ भारतीयों द्वारा इस्तेमाल किया जाया जाने वाला व्हाट्सएप भुगतान सेवा शुरू करने के लिए मोदी सरकार की मंजूरी चाहता है। इसलिए, बीजेपी का व्हाट्सएप पर होल्ड है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments