(हरीश पाण्डे) दन्या अल्मोडा, विकास खण्ड धौलादेवी के दन्या क्षेत्र में विगत एक सप्ताह से सड़क निर्माण कार्य की वजह से पेयजल व्यवस्था ठप्प पड़ी थी। जल संस्थान टैंकरों के माध्यम से बाजार क्षेत्र में रह रहे परिवारों को पानी उपलब्ध करा रहा था। जिसकी खबर दैनिक जनलहर समाचार पत्र और न्यूज पोर्टल ए बिट फार (abitfar.com) ने प्रमुखता से प्रकाशित की। ज्ञात रहे कि दन्या क्षेत्र में जिले की सबसे बड़ी 40 करोड़ की लागत से बनी सरयू बेलक पम्पिग पेयजल योजना है जो विभागीय लापरवाही के चलते विगत माह से ठप्प पड़ी है।
जिसकी शिकायत क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा कई बार उच्च अधिकारियों को की जा चुकी है, किन्तु कार्यदाई संस्था जल निगम कान में रुई डालें बैठा है। क्षेत्र में वर्षाकाल में पानी की किल्लत अखबार की सुर्खियां बनने से हुई फजीहत पर जल संस्थान ने गम्भीरता दिखाई,तथा जल संस्थान द्वारा फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्था कर उपभोक्ताओं को पानी मुहैया कराया जा रहा है।जल संस्थान के अवर अभियन्ता हेमन्त भैसौडा ने बताया कि चलमोडीगाढा से कलौटा मोटर मार्ग का कार्य चल रहा जिस कारण पाईप लाईन बाधित हो रही है,अभी वैकल्पिक व्यवस्था कर पानी की लाइन सुचारू कर दी गई है। मोटर मार्ग पाइप लाइन से क्रास होते ही पाइप लाइन का कार्य पूर्णतया सुचारू कर दिया जाएगा।
Recent Comments