(हरीश पाण्डे) दन्या अल्मोड़ा।
विकास खण्ड धौलादेवी के न्याय पंचायत अण्डोली,ग्राम पंचायत काफली क्षेत्र में परिवार रजिस्टर आनलाईन नहीं होने से सैकड़ों लोग सरकारी योजनाओं के लाभ से प्रभावित हो रहे हैं। जिसकी शिकायत सामाजिक कार्यकर्ता चन्दन लाल द्वारा दो वर्ष पूर्व ही जिला पंचायती राज अधिकारी को की गई थी। परन्तु दो वर्ष से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी विभागीय अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंगी।
सामाजिक कार्यकर्ता चन्दन लाल ने 24/07/2018 को क्षेत्र की अति आवश्यक समस्या ग्राम सभा काफली में एक वर्ष से अधिक का समय बीत जाने पर भी खुली बैठक नहीं होना,ग्राम सभा में अनुसूचित वर्ग के लोगों के एक भी परिवार रजिस्टर आनलाईन नहीं होना ग्राम सभा में मात्र दो चार सामान्य वर्ग के ही लोगों के परिवार रजिस्टर आनलाईन होने तथा ग्राम विकास अधिकारी का कार्यालय ग्राम सभा से 12 किलोमीटर दूर आरतोला में होने की वजह जनता की फजीहत सहित तीन बिन्दुओं पर जिला पंचायत राज अधिकारी अल्मोड़ा को शिकायत दर्ज कराई।
जिस पर जिला पंचायत राज अधिकारी अल्मोड़ा द्वारा मुख्य विकास अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी को तुरंत जांच के आदेश किए तथा समस्या का तुरंत समाधान करने के लिए निर्देशित किया, किन्तु दो वर्ष का समय बीत जाने पर भी समस्या जस की तस बनी है।कोरोनामहामारी में दुसरे राज्यों से घर वापसी करनेवाले हजारों युवा सरकार की किसी भी योजना का लाभ नहीं ले पा रहें हैं। सभी कार्य आनलाईन किए जाने की वजह से प्रवासी युवा परेशान हैं।
Recent Comments