Thursday, March 28, 2024
HomeTrending Nowकोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन के दौरान कांग्रेस पार्षद और उनके...

कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन के दौरान कांग्रेस पार्षद और उनके क्षेत्रों में बरता गया भेदभाव : प्रीतम सिंह

देहरादून , नगर निगम देहरादून में नव निर्वाचित कांग्रेस पार्षद दल के पदाधिकारियों ने महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह से प्रदेश कार्यालय में मुलाकात कर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया।
श्री प्रीतम सिंह ने कंाग्रेस पार्शद दल के नेता प्रतिपक्ष डाॅ0 विजेन्द्र पाल सहित नगर निगम देहरादून में कांग्रेस पार्षद दल के सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि डाॅ0 विजेन्द्र पाल के नेतृत्व में कांग्रेस पार्षद दल नगर निगम में जनता की समस्याओं को प्रमुखता से उठाते हुए उनके निराकरण के लिए दबाव बनाने में सफलता प्राप्त करेगा।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार कोरोना महामारी के चलते लगाये गये लाॅक डाउन के दौरान कांग्रेस पार्शदों के तथा उनके क्षेत्रों में भेदभाव बरता गया तथा श्रम कार्ड बनाने में हो रही भेदभावपूर्ण नीति के खिलाफ एकजुट होकर संघर्श करते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में जनहित की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए दबाव बनाने में सफल होंगे।
धन्यवाद ज्ञापित करने वालों में पर डाॅ0 विजेन्द्र पाल, उपनेता हरिकिशन भट्ट, मुख्य सचेतक अनिल क्षेत्री, सचेतक कोमल बोरा, कोशाध्यक्ष महेन्द्र सिंह रावत, आनन्द त्यागी, अनूप कपूर, एतात खान, राजेष परमार, मोहन गुरूंग, सविता सोनकर, उर्मिला थापा, हुकम सिंह गडिया, अमित भण्डारी, मुकेष सोनकर, दीप बोहरा, सागर लाम्बा, सामेन्द्र बोरा आदि षामिल थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments