हरिद्वार 21 अगस्त (कुल भूषण शर्मा) शुक्रवार को मेयर कार्यालय पर भाजपा पार्शदो ने कुडे से भरी गाडियो को लेकर प्रर्दषन किया वही मेयर के पीआरओ देवेष षर्मा ने कहा कि निगम में एमएनए का ट्रान्सफर होने के सफाई कार्यो में लगे वाहनो का अनुबन्ध खत्म होने के कारण समय लगा क्योकि वित्तीय स्व्ीकृति एमएनए ही स्वीकृत करते है
ऐसे में नगर विकास मंत्री स्थानिय विद्यायक होने के बाद भी एमएनए के स्थान पर दूसरे एमएनए को आने में 21 दिन कासमय लगा। महापौर ने संज्ञान लेकर डीएम साहब को पत्र लिखा और मैं धन्यवाद अदा करती हूं डीएम साहब का जिन्होंने मेरे पत्र व्यवहार के सापेक्ष निगम में डिप्टी कलेक्टर शैलेंद्र सिंह नेगी को अतिरिक्त प्रभार ग्रहण कराया आज उनके आने के बाद ही तुरंत वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी भाजपा के पार्षदों ने इस प्रकार की नौटंकी क्यों की गई साफ-साफ जाहिर है कि मेयर साहिबा को बदनाम करने की साजिश है देश के प्रधानमंत्री जी ने कल एक घोषणा की है कि स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर निगम हरिद्वार 132 ऊपर आया है और अपनी स्थिति काफी अच्छी की है
मेयर ने कहा िकवह दिनरात नगर में बेहतर सेवा उपलब्ध कराने की दिषा मेें कार्य कर रही है निगम कर्मचारी दिनरात नगर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को सुचारू बनाने का काम कर रहे है ऐसे में भाजपा के पार्शद बिना किसी वजह के राजनीति करने के लिए विरोध प्रकट कर रहे है उन्होने कहा की नगर की जनता ने उन्हे व सभी पार्शदो को चुनकर नगर की सेवा करने के लिए निगम में भेजा है ऐसे में सभी को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर नगरहीत में कार्य करना चाहिए ।
Recent Comments