कर्नाटक लोक सेवा आयोग (KPSC) ने असिस्टेंट इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर के पदों पर रिक्तियां जारी की हैं. इसके तहत 990 भर्तियां होंगी. इन पदों के लिए आवेदन प्रारंभ हो चुका है. उम्मीदवार केपीएसी की वेबसाइट www.kpsc.kar.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
I. पद: असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल)
पदों की संख्या: 660
शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से सिविलि इंजीनियरिंग/ कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट/ बिल्डिंग एंड कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी/ सिविल इंजीनियरिंग एंड प्लानिंग/ सिविल टेक्नोलॉजी/ कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी/ कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट/ जियो मैकेनिक्स एंड स्ट्रक्चर्स/ स्ट्रक्चरल एंड फाउंडेशन इंजीनियरिंग/ स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन में डिग्री.
वेतनमान: चयनित उम्मीदवारों को 43100 – 83900/ रुपये दिए जाने का प्रावधान है.
II. पद: जूनियर इंजीनियर (सिविल)
पदों की संख्या: 330
शैक्षणिक योग्यता: सिविल इंजीनियरिंग (जनरल) में डिप्लोमा
वेतनमान: चयनित उम्मीदवारों को 33450-62600/- रुपये दिए जाने का प्रावधान है.
आयु सामा
इन पदों पर न्यूनतम 18 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. वहीं, अधिकतम आयु के तहत सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 35 वर्ष है. इसके अलावा वर्ग के अनुसार आयु सीमा कुछ सालों की छूट दी गई है, जिसे नीचे दी गई लिंक आधिकारिक नोटिफिकेशन से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि- 17 अगस्त 2020
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 16 सितंबर 2020
ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 18 सितंबर 2020
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग को 635 रुपये, ओबीसी (2ए, 2बी, 3ए, 3बी) वर्ग को 335 रुपये और एक्स-सर्विसमैन को 85 रुपये जमा करने होंगे. शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिग से करना होगा. इसके अलावा एससी, एसटी, Cat-1, पीएच वर्ग के लिए आवेदन नि:शुल्क है.
आवेदन प्रक्रिया
इन पदों पर आवदेन करने के लिए उम्मीदवार केपीएससी की वेबसाइट www.kpsc.kar.nic.in पर जाएं और दी गई गाइडलाइन के अनुसार आवेदन प्रक्रिया पूरी करें.
चयन प्रक्रिया: आवेदित योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.
Recent Comments