हरिद्वार 20 अगस्त (कुल भूषण शर्मा) कोविड-19 कोरोना महामारी के बचाव एवं रोकथाम में उत्कृश्ठ कार्य करने के लिए इण्डियन रेडक्रास के सचिव/ऋशिकुल राजकीय महाविद्यालय के रचना षारीर के विभागाध्यक्ष डा0 नरेष चौधरी को कोरोना वारियर्स के रूप में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एस0के0 झा द्वारा सम्मानित किया गया। जनपद हरिद्वार में कोविड-19 कोरोना महामारी के बचाव एवं रोकथाम अभियान प्रारम्भ होने के प्रथम दिन से ही जिलाधिकारी सी0 रविषंकर द्वारा डा0 नरेष चौधरी को काफी अहम चुनौतिपूर्ण जिम्मेदारियां दी गई यथा नोडल अधिकारी मेडिकल फैसिलिटीस स्वयं सेवकों का सहयोग, आइसोलेषन/सी0सी0 सेन्टर्स पर व्यवस्थाओं में सहयोग, जनजागरूकता अभियान। प्रवासियों को उनके ग्रह जनपदों में पहुंचाने में विषेष सहयोग रेलवे स्टेषन भल्ला कालेज स्टेडियम एवं बोर्डर्स पर हैल्पडेस्क के नोडल अधिकारी के रूप में भी बहुत ही उत्कृष्ठ रूप से अपने दायित्वों का निर्वहन किया इस हेतु डा0 नरेश चौधरी को स्वतंत्रता दिवस पर भी षहरी विकास मंत्री मदन कौषिक एवं जिलाधिकारी सी0 रविषंकर द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया। था। उत्तराखण्ड आयुर्वेद विष्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 डा0 सुनील कुमार जोषी,पूर्व कुलपति एवं परिसर निदेषक गुरूकुल महाविद्यालय डा0 अरूण कुमार त्रिपाठी,परिसर निदेषक ऋशिकुल प्रो0 डा0 अनूप गक्खड़, द्वारा डा0 नरेश चौधरी को आयुष विभाग का नाम गौरवान्वित करने के लिए विशेष रूप से बधाई दी। कुलपति डा0 सुनील कुमार जोषी ने कहा कि डा0 नरेष चौधरी को जो भी दायित्व विभागीय अथवा सामाजिक,राश्ट्रीय तथा राजकीय दिये जाते हैं उनको वह पूर्ण लगन एवं निश्ठा से निर्वहन करते हैं। डा0 नरेष चौधरी को इस प्रकार सम्मानित किया जाने पर आयुष विभाग एवं विश्वविद्यालय का विषेश गौरव बढ़ा है। ।
Recent Comments