देहरादून (मसूरी), लगातार बारिश के चलते बुधवार को मसूरी-दून मार्ग फिर बाधित हो गया। मलबा आने की वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। प्रशासन और लोक निर्माण विभाग की टीम ने बमुश्किल मलबा हटाकर यातायात को सुचारू कराया।
मसूरी देहरादून मार्ग कोल्हूखेत पानी वाले बैंड के पास भारी भूस्खलन होने के कारण करीब दो घंटे मार्ग बाधित रहा। इस वजह से मार्ग के दोनों ओर करीब दो किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस मार्ग का करीब 70 मीटर हिस्सा भूस्खलन की जद में हाल ही में आ गया है। इस वजह से यहां भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा हुआ है। केवल हल्के वाहन ही यहां से आ-जा पा रहे हैं। दूसरी ओर, गलोगी पावर हाउस के पास भी भारी भूस्खलन हो गया। इस वजह से कई वाहन मलवे की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए।
Recent Comments