देहरादून, उत्तराखण्ड़ के महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, अशोक कुमार ने बताया कि लाॅकडाउन का उल्लंघन में प्रदेश में अभी तक सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन पर 27701, मास्क न पहनने पर 210078, क्वारंटाइन का उल्लंघन करने पर 902, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर 211 व्यक्तियों पर अभियोग पंजीकरण और चालान की कार्यवाही की गयी है और कुल 4666 अभियोग पंजीकृत किये गये हैं।
साथ ही पुलिस एक्ट के अंतर्गत 1.89 करोड़, एमवी एक्ट के अन्तर्गत 7.24 करोड़, डीएम एक्ट व माहमारी विनियमावली के अन्तर्गत 2.23 करोड़ कुल 11.37 करोड़ रूपए का संयोजन शुल्कध्जुर्माना वसूला गया है, जबकि एहतियातन अभी तक 1970 पुलिसकर्मियों को क्वारन्टाइन किया गया, जिसमें से क्वारन्टाइन अवधी पूर्ण करने के पश्चात 1659 पुलिसकर्मी वापस ड्यूटी पर वापस आ चुके हैं।
साथ ही 221 पुलिसकर्मी कोरोना पाॅजीटिव पाये गए, जिसमें से 132 पुलिसकर्मी स्वस्थ हो गए हैं और 88 पुलिसकर्मी वापस ड्यूटी करने लगे हैं
Recent Comments