Monday, November 25, 2024
HomeTrending Nowभाजपा प्रतिनिधिमंडल ने उपजिलाधिकारी को सौंपा मांग पत्र

भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने उपजिलाधिकारी को सौंपा मांग पत्र

हरिद्वार 17 अगस्त (कुल भूषण शर्मा) नगर निगम क्षेत्र में  एक निजि  कंपनी द्वारा अंडरग्राउंड केबलिंग के लिए अनुमति से ज्यादा खोदी  जा रही सड़क की जांच की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने जिलाधिकारी हरिद्वार को संबोधित ज्ञापन  हरिद्वार के उप-जिलाधिकारी सदर गोपाल सिंह चौहान के माध्यम से तहसील स्थित कार्यालय में सौंपा ।

गौरतलब है कि हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र में कंपनी द्वारा मात्र 14 सौ मीटर की खुदाई की  अनुमति नगर निगम से लेकर 100 किलोमीटर से भी ज्यादा सड़के शहर में खोद दी गई है जिसकी एवज में मात्र 31 लाख रुपए नगर निगम में जमा कराए गए हैं ज्ञापन सौंपते हुए भाजपा के जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा की जिओ कंपनी और हरिद्वार नगर निगम की मिलीभगत से मात्र 14सौ मीटर की अनुमति लेकर पूरे शहर में खुदाई कर दी गई है  यह किसकी शह और मिलीभगत से किया गया है इसकी जांच की जानी चाहिए नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष सुनील अग्रवाल गुड्डू ने कहा कि यह बहुत बड़ा घोटाला है और इस घोटाले की अगर निष्पक्ष जांच होगी तो लगभग दस करोड़ रुपये नगर निगम के खाते में जमा होंगे इस घोटाले में जिन भी अधिकारियों की संलिप्तता है एक समिति बनाकर निष्पक्षता से जांच की जाए और उन अधिकारियों पर कानूनी कार्रवाई की जाए ।

भाजपा के मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी और राजकुमार अरोड़ा ने कहा की जांच समिति को भाजपा पूरा सहयोग करेगी और भाजपा के पार्षद पूरा सहयोग करेंगे लेकिन खुलेआम की जा रही इस लूट को भाजपा के कार्यकर्ता कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।

पार्षद नितिन माणा ने कहा इस घोटाले को बहुत जल्दी इस मामले के खुलासे को भाजपा पार्षद आपातकालीन बोर्ड बैठक बुलाएंगे और इस सारे मामले की चर्चा नगर निगम बोर्ड बैठक में भी की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments