Sunday, May 5, 2024
HomeTrending Nowयूटीडीबी परिसर में किया गया ध्वजारोहण

यूटीडीबी परिसर में किया गया ध्वजारोहण

देहरादून । 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद (यूटीडीबी) में निदेशक वित्त श्री जगत सिंह चौहान द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के अवसर पर श्री जगत सिंह चौहान ने यूटीडीबी के समस्त अधिककारियों व कर्मचारियों को आजादी की 73वीं वर्षगांठ पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाऐं दी। ध्वजारोहण के उपरान्त देश के लिए अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले, सभी स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों और सैन्य व अर्धसैन्य बल के शहीद जवानों को श्रद्धापूर्वक नमन किया गया।

श्री जगत सिंह चौहान ने कहा कि आज देश 74वें स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। 15 अगस्त 1947 को भारत को आजादी मिली थी और यह दिन भारतीय इतिहास में एक महत्वपूर्ण दिन माना जाता है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष देश कोविड-19 जैसे महामारी से लड़ाई लड़ रहा है। प्रदेशवासियों से आग्रह किया कि वे जरूरी कार्य के लिए ही घरों से बाहर निकले, अनावश्यक बाहर न घूमें साथ ही बुजर्गों व छोटे बच्चों को घरों में रहने को कहा।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपनिदेशक, संयुक्त निदेशक, निदेशक अवस्थापना, जनसंपर्क अधिकारी, प्रचार अधिकारी सहित उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments