दिल्ली, रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने यूजर्स को कई शानदार प्रीपेड प्लान ऑफर कर रहा है। वहीं, टैरिफ महंगा होने के बाद से यूजर्स का झुकाव उन प्लान्स की तरफ बढ़ा जो लंबी वैलिडिटी के साथ आते हैं। इसीलिए यहां हम आपको जियो को कुछ बेस्ट प्लान के बारे में बता रहे हैं, जो एक बार रिचार्ज कराने पर 84 दिन तक चलते हैं। इन प्लान्स की खास बात है कि इनमें अनलिमिटेड कॉलिंग और 252GB तक डेटा भी ऑफर किया जा रहा है।
84 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले जियो के इस प्लान में आपको रोज 1.5जीबी के हिसाब से कुल 126जीबी तक डेटा मिलता है। प्लान में जियो नेटवर्क्स के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। डेली 100 फ्री एसएमएस ऑफर करने वाले इस प्लान में दूसरे नेटवर्क्स पर कॉल करने के लिए 3 हजार FUP मिनट्स मिलते हैं। प्लान की खासियत है कि इसमें जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। रिलायंस जियो का 599 रुपये वाला प्लान
प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी के साथ कुल 168जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। यह डेटा रोज 2जीबी के हिसाब से आपके अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाएगा। इस प्लान में जियो-टू-जियो कॉलिंग फ्री है। वहीं, दूसरे नेटवर्क्स पर कॉल करने के लिए इस प्लान में 555 रुपये वाले की तरह ही 3 हजार FUP मिनट्स मिलते हैं। डेली 100 फ्री एसएमएस देने वाले इस प्लान में जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। रिलायंस जियो का 999 रुपये वाला प्लान
जियो के 84 दिन तक चलने वाले इस प्लान में आपको रोज 3जीबी के हिसाब से कुल 252जीबी डेटा मिल जाता है। बाकी प्लान्स की तरह इसमें जियो नेटवर्क्स के लिए फ्री कॉलिंग कॉलिंग और दूसरे नेटवर्क्स के लिए 3 हजार FUP मिनट्स दिया जा रहा है। प्लान में हर दिन 100 फ्री एसएमएस के साथ सभी जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
Recent Comments