Sunday, November 24, 2024
HomeTrending Nowकोटद्वार : बेस चिकित्सालय के डॉक्टर निकले कोरोना पॉजीटिव, घर के तीन...

कोटद्वार : बेस चिकित्सालय के डॉक्टर निकले कोरोना पॉजीटिव, घर के तीन सदस्य भी हुई संक्रमित

कोटद्वार, शहर में कोरोना का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है जिसको देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है ।शनिवार को बेस चिकित्सालय के डाक्टर के परिवार के तीन अन्य सदस्यों में कोरोना की पुष्टी हुई है ।कोरोना संक्रमण पाये जाने पर प्रशासन ने डाक्टर की निवासरत बस्ती को भी माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया है, मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौडी डाक्टर मनोज बहुखण्डी ने बताया कि शनिवार को कोटद्वार में दो बच्चियों सहित पांच लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। विगत चार अगस्त को राजकीय बेस हॉस्टिपल कोटद्वार के डॉक्टर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी । स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टर के परिवार सहित उनके सम्पर्क में आये लोगों को चिन्हित किया था।  स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टर के सम्पर्क में आये लोगों को राजकीय बेस अस्पताल में आइसोलेट कर सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया था। शनिवार को डॉक्टर के परिवार के तीन सदस्यों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments