Tuesday, November 26, 2024
HomeTrending Nowकोरोना वायरस : उत्तराखंड़ में कोरोना से 1 दिन में सबसे ज्यादा...

कोरोना वायरस : उत्तराखंड़ में कोरोना से 1 दिन में सबसे ज्यादा मौत, 10 मरीजों ने तोड़ा दम

देहरादून, राज्य में लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच कोरोना पॉजिटिव मरीजों की एक दिन में सबसे अधिक 10 मौत का शुक्रवार 7 अगस्त को रिकॉर्ड बना। इससे पहले एक दिन में पांच मौत का ही रिकॉर्ड था। राज्य में अभी तक हुई कुल 112 मौत में अकेले 96 प्रतिशत 107 मौत अनलॉक एक, दो और तीन में हुई हैं। जबकि चार लॉकडाउन में सिर्फ पांच ही मौत हुईं। राज्य में मौतों के इन बढ़ते हुए आंकड़ों ने कोरेाना पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु दर को 1.26 प्रतिशत पहुंचा दिया है और संक्रमितों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ सरकार की परेशानी भी बढ़ी है, जबकि राष्ट्रीय दर 2.05 प्रतिशत है। सबसे अधिक 85 प्रतिशत मौत देहरादून, नैनीताल और यूएसनगर में हुई हैं। इनमें भी अकेले देहरादून में ही 56 प्रतिशत मौत हुई है |
कोरोना संक्रमण के कुल 21 हफ्तों में सबसे अधिक मौत अंतिम 21 वें हफ्ते में ही 29 दर्ज की गई हैं। इससे पहले 20 वें हफ्ते में 20 मौत, 19 वें हफ्ते में 11, 15 वें हफ्ते में 10, 13 वें हफ्ते में 12 मौत के आंकड़े दर्ज किए गए। देहरादून में 63, नैनीताल में 23, यूएसनगर 9, हरिद्वार, पौड़ी में 4, 4, अल्मोड़ा, चंपावत, टिहरी में दो दो, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी में एक एक मौत दर्ज की गई। चमोली, पिथौरागढ़ में मौत का कोई आंकड़ा दर्ज नहीं किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments