पौड़ी, लड़कियों के अश्लील वीडियो बनाकर कर उन्हें ब्लैकमेल करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ओला पार्टी लाइव एप के माध्यम से लड़कियों से दोस्ती कर उन्हे अपना शिकार बना लिया करता था।
जानकारी के अनुसार बीती 11 जुलाई को एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा कोतवाली पौडी पर तहरीर देकर बताया गया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरी नाबालिग बहन का अश्लील विडियो बनाकर वीडियो को इंटरनेट पर अपलोड करने की धमकी देने के साथ ही अपने साथ रहने के लिये ब्लैक मेल कर रहा है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि उक्त आरोपी का नाम साहिल है, जो बड़ौत बागपत का रहने वाला है तथा श्रीरंगापटनमए कर्नाटक में काम करता था पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपी द्वारा बताया कि मेरे द्वारा एप के माध्यम से लडकियों से दोस्ती कर और उसके बाद उनके न्यूड विडियो बनाकर उनको अपने साथ रहने व शारीरिक सम्बन्ध बनाने हेतु ब्लैक मेल करता हूं।
Recent Comments