Thursday, May 29, 2025
HomeStatesUttarakhandएक ही परिवार के सात लोगों ने की आत्महत्या, गाड़ी में बैठकर...

एक ही परिवार के सात लोगों ने की आत्महत्या, गाड़ी में बैठकर खाया जहर,

चंड़ीगढ़ (पंचकूला), हरियाणा में पंचकूला के सेक्टर 27 में सोमवार देर रात एक ही परिवार के सात लोगों ने आत्महत्या की घटना से हड़कंप मच गया, घटना का पता लगते ही स्थानीय थाना पुलिस समेत डीसीपी हिमाद्री कौशिक भी तुरंत मौके पर पहुंची, बेसुध पड़े सभी सात लोगों को तुरंत सेक्टर 26 स्थित ओजस अस्पताल ले जाया गया, जहां सभी को मृत घोषित किया गया, जबकि एक की मौत सेक्टर 6 सिविल अस्पताल में हुई l
पुलिस जांच में अभी यह साफ नहीं हो पाया कि आखिर इस परिवार ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया, इस पुलिस ने सभी मृतकों की पहचान कर ली है, मृतकों में प्रवीण मित्तल, उनके पिता देशराज मित्तल, मां और पत्नी समेत तीन बच्चों (दो बेटियां और एक बेटा) के रूप में हुई है, जांच में पता लगा कि परिवार मूल रूप से उत्तराखंड का रहने वाला है और पिछले काफी समय से पंचकूला में किराए के मकान में रह रहा था l
पुलिस के अनुसार परिवार के करीबी लोगों से बातचीत में पता लगा कि प्रवीण मित्तल के परिवार पर भारी कर्ज था, कुछ ही समय पहले प्रवीण मित्तल के परिवार ने देहरादून में टूर एंड ट्रेवल्स का बिजनेस शुरू किया था, लेकिन इस कारोबार में उन्हें बड़ा घाटा हुआ. इसके अलावा आमदनी के सभी साधन भी खत्म हो चुके थे, कारोबार में लगातार घाटे कारण तनाव और परेशानी के झेलने के चलते परिवार ने यह कदम उठाया l
वहीं बताया जा रहा है कि जहर निगलने के बाद परिवार के 7 लोग घर के बाहर गाड़ी में बैठे थे, फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है कि सभी जहर खाने के बाद घर के बाहर खड़ी गाड़ी में आकर बैठे थे ? या फिर किसी अन्य जगह से लौटने के बाद घर के अंदर ना जाकर गाड़ी में बैठे-बैठे ही जहर निगल लिया. फिलहाल इस तथ्य की पुष्टि के लिए पुलिस जांच में जुटी है l
पुलिस के मुताबिक घटना का प सोमवार की देर रात करीब 11 बजे की है, पुलिस को डायल 112 पर फोन आया, सूचनाकर्ता व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि बाहर खड़ी गाड़ी में कुछ लोग बैठे हैं, जो बुरी तरह तड़प रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस ईआरवी गाड़ी मौके पर पहुंची तो पुलिसकर्मियों ने गाड़ी में 7 लोग बैठे दिखे, जिनकी हालत काफी खराब थी, सभी को तुरंत सेक्टर 26 स्थित ओजस अस्पताल ले जाया गया l इसके कुछ ही देर बाद घर से एक अन्य व्यक्ति तड़पते हुए बाहर निकला, पुलिसकर्मी उसे भी उपचार के लिए तुरंत अस्पताल ले गए लेकिन इलाज के दौरान सभी 7 लोगों की मौत हो गई l

वाहन से दो पेज का सुसाइड नोट बरामद :

पुलिस ने अब वाहन से दो पेज का सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें परिवार के कठोर कदम के पीछे का कारण बताया गया है। नोट में परिवार के मुखिया ने लिखा है कि वे यह कदम इसलिए उठा रहे हैं क्योंकि वे कर्ज के कारण दिवालिया हो गए हैं। उन्होंने यह भी लिखा कि जो कुछ भी हुआ वह उनकी गलती थी और सभी से आग्रह किया कि वो उनके ससुर को परेशान न करें। व्यक्ति ने कहा कि सभी अंतिम संस्कार और अनुष्ठान उनके ममेरे भाई (मामा के बेटे) करेंगे। मरने वालों में वह परिवार के मुखिया, उनकी पत्नी, उनके तीन बच्चे और उनके बुजुर्ग माता-पिता शामिल हैं। परिवार पंचकूला में किराए के मकान में रह रहा था।
सोमवार को परिवार पंचकूला में बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री के आध्यात्मिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था। हालांकि, घटना के बाद घर लौटने के बजाय, उन्होंने अपनी हुंडई ऑरा कार शहर के सेक्टर 27 इलाके में खड़ी कर दी और पूरे परिवार ने जहर खा ली। जब राहगीरों की नजर कार पर पड़ी तो ड्राइवर सीट पर बैठा व्यक्ति होश में दिखा जबकि बाकी लोग बेसुध थे। उस व्यक्ति ने लोगों से कहा कि उनका परिवार भारी कर्ज में डूबा हुआ है, जिसके कारण उन्होंने यह भयावह कदम उठाया है। लोगों ने उसे कांपते हुए और गंभीर अवस्था में पाया, जिसके बाद उन्होंने पुलिस से संपर्क किया। परिवार के सभी सात सदस्यों को पंचकूला के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इनमें से छह को मृत घोषित कर दिया गया जबकि परिवार का मुखिया की सांसें चल रही थीं। उन्हें दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया लेकिन बाद में उसने भी दम तोड़ दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments