देहरादून, अस्पतालों में इलाज के लिए गोल्डन कार्ड की सुविधा न मिलने पर सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन उत्तराखंड ने नाराजगी जताई है।
संगठन के सचिव लाभ सिंह डोगरा ने बताया कि संगठन की बालावाला इकाई की बैठक में कहा गया कि पेशनर्स की पेंशन से पैसा काटा जा रहा है, लेकिन राज्य प्राधिकरण की लापरवाही के कारण पेंशनर्स की इसका लाभ नहीं मिल पर पा रहा है। हालांकि ग्राफिक एरा, महंत इंदरेश और हिमालयन हॉस्पिटल में गोल्डन कार्ड की सुविधा जारी रखे जाने पर प्राधिकरण का आभार भी व्यक्त किया गया।
बैठक में कहा कि भारत के अन्य राज्यों की भांति कम्यूनिट पेंशन की व्यवस्था की जाए और पेंशनर्स को इसका सीधा लाभ दिया जाए। बैठक में चिकित्सा सुविधा न मिलने के मामले में लगातार बातचीत और कार्यवाही किये जाने के लिए संगठन का चिकित्सा प्रकोष्ठ गठित करने का भी फैसला किया गया। बैठक में ऑपरेशन सिन्दूर और पहलगाम हमले में मारे गये सैनिकों और नागरिकों को श्रद्धांजलि भी दी गई।
Recent Comments