Wednesday, May 21, 2025
HomeTrending Nowअपहरण कांड का सनसनीखेज खुलासा, 50 लाख फिरौती की साजिश हुई नाकाम

अपहरण कांड का सनसनीखेज खुलासा, 50 लाख फिरौती की साजिश हुई नाकाम

हल्द्वानी, नैनीताल जिले की मुखानी पुलिस ने अपहरण के एक सनसनीखेज मामले का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 50 लाख रुपये की फिरौती के लिए तुषार लोहनी (27) का अपहरण किया गया था, जिसे पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया। फरार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
7 मई 2025 को गिरीश चंद्र लोहनी, निवासी तल्ली बमौरी, मुखानी, नैनीताल ने पुलिस को तहरीर दी कि अज्ञात व्यक्तियों ने उनके बेटे तुषार लोहनी का अपहरण कर फरीदाबाद ले जाकर मारपीट और गाली-गलौज की। इस आधार पर मुखानी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। जांच उपनिरीक्षक वीरेंद्र बिष्ट को सौंपी गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने मामले के तुरंत खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक (नगर) प्रकाश चंद्र को निर्देश दिए। सीओ हल्द्वानी नितिन लोहानी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मुखानी दिनेश जोशी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज और लोकेशन के आधार पर बांदा शहर में छानबीन शुरू की। जांच में मुन्ना कुरैशी (निवासी तावडू, हरियाणा), दयाशंकर तिवारी (निवासी महखोर, बांदा), अंकुश कुमार और विनय प्रताप (निवासी कृपालपुर, इटावा) के नाम सामने आए। अभियोग में धारा 140(2)/190/61(2) बीएनएस जोड़ी गई। पुलिस ने 11 मई 2025 को तुषार लोहनी को बांदा के अत्तरा शहर से सकुशल बरामद किया।
19 मई 2025 को पुलिस ने छापेमारी कर तीन आरोपियों—दयाशंकर तिवारी (61), अंकुश कुमार (21), और विनय प्रताप (24)—को उनके घरों से गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि आलोक तिवारी के साथ 50 लाख रुपये के लेन-देन के विवाद के कारण यह साजिश रची गई। आलोक तिवारी ने इटावा के कृपालपुर में एक शादी के दौरान अंकुश और विनय से मुलाकात की और पुराने परिचित मुन्ना कुरैशी के साथ मिलकर अपहरण की योजना बनाई। 6 मई 2025 को तुषार को कालाढूंगी रोड के बावर्ची रेस्टोरेंट से अगवा कर बांदा और चित्रकूट के अलग-अलग स्थानों पर रखा गया, जहां 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दिनेश चंद्र जोशी, उपनिरीक्षक वीरेंद्र चंद्र, हरजीत राणा, वीरेंद्र बिष्ट, कांस्टेबल बलवंत बिष्ट, रविंद्र खाती और चंदन सिंह नेगी शामिल थे।
एसएसपी मीणा ने टीम की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी त्वरित कार्रवाई से अपहृत को सुरक्षित बचाया गया। फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है। पुलिस ने नागरिकों से संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत देने की अपील की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments