टिहरी, जल वर्ष 2025 के अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज गालुड़धार टिहरी गढ़वाल के छात्रों के साथ विद्यालय द्वारा गोद लिए गए प्राकृतिक जल स्रोत ‘पथियाना’ में हिमालय पर्यावरण जड़ी बूटी एग्रो संस्थान जाड़ी के द्वारा जल संवाद आयोजित किया गया। जाड़ी संस्थान के द्वारा वर्ष 2025 को जल संकट के समाधान के लिए जल वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। संस्थान के द्वारा विद्यालयों में जल संवाद आयोजित किया जा रहा है।
जाड़ी संस्थान के सचिव एवं कल के लिए जल अभियान के प्रणेता द्वारिका प्रसाद सेमवाल ने कहा कि जल संकट की चुनौती के समाधान के लिए छात्रों को प्रेरित करने के लिए विद्यालयों में जल संवाद आयोजित किया जा रहा है। वर्षा जल को संजोने एवं मिट्टी को बहने से रोकने के लिए छात्रों को प्रियजनों की याद में एवं अपने जन्मदिन पर कच्चे जल कुंड, कच्चे तालाब बनाने के लिए तैयार किया जा रहा है।
कल के लिए जल अभियान से जुड़े विद्यालय के शिक्षक श्री नरेश बिजलवान ने कहा कि अभियान से प्रेरित होकर हमने विद्यालय के समीप पथियाना जल स्रोत को पुनर्जीवित एवं संरक्षित करने के लिए गोद लिया गया। छात्रों को जल स्रोत का डिसचार्ज लेना, सिखाया गया, धारे का हर महीने डिशचार्ज लिया जा रहा है, मासिक सफाई के साथ धारे के कैचमेंट एरिया में जिन लोगों के बंजर जमीन है उनसे उन पर जल कुंड बनाने के लिए बातचीत की जा रही है, जैसे उनसे सहमति बनती है फिर जल कुंड एवं कच्चे तालाब का निर्माण किया जाएगा।
स्कूल के प्रधानाचार्य श्री रमाकांत शर्मा ने कहा कि यह एक बेहतरीन कार्यक्रम है, इसके सुखद परिणाम भविष्य में देखने को मिलेगा।
इस अवसर पर श्री दीपक कुमार (प्रवक्ता रसायन विज्ञान), श्री महावीर नेगी (प्रवक्ता जीव विज्ञान) , व्यायाम शिक्षक जेपी जुयाल आदि शिक्षक के साथ-साथ छात्र-छात्रा जिसमें तनिषा ,दिव्यांशी, सुमित, आदेश,सूरज, लक्ष्य आदि मौजूद रहे l
Recent Comments