देहरादून, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, भारतीय सैन्य अकादमी के विद्यार्थियों ने सीबीएसई द्वारा घोषित कक्षा 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय तथा देहरादून संभाग का नाम गौरवान्वित किया है।
कक्षा 12वीं विद्यालय स्तर एवं विज्ञान संकाय में दिया भंडारी ने 96.8% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान हासिल किया, जबकि प्रियंका रावत ने 96.2% अंकों के साथ द्वितीय और मनीष चौहान ने 95.4% अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय की शान बढ़ाई।
मानविकी संकाय में अनुराग रावत ने 94.8% अंकों के साथ प्रथम, यशवी ने 93% अंकों के साथ द्वितीय तथा माही पासी ने 92.6% अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त कर उत्कृष्ट उपलब्धि दर्ज की। वाणिज्य संकाय में प्रिया पाल ने 94.2% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, प्रियांक भट्ट ने 90.2% अंकों के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा 10वीं में भी विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय की उपलब्धियों में चार चाँद लगाए। अर्णव सिंह राणा ने 96.8% अंकों के साथ प्रथम, यथार्थ सती ने 95.4% अंकों के साथ द्वितीय, तथा प्रकृति सिंह ने 95.2% अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय के प्राचार्य माम चन्द ने सभी मेधावी विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने इस सफलता का श्रेय विद्यार्थियों की लगन, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग को दिया।
Recent Comments