उत्तरकाशी, जनपद से गुरुवार की सुबह एक हैलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है। यह दुर्घटना सुबह नौ बजे के करीब गंगनानी के पास हुई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है जबकि दो गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। उधर उत्तराखंड पुलिस ने ‘एक्स’ पर छह की मौत की पुष्टि की है।
गढ़वाल के डिविजनल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि प्रशासन और बचाव टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। सेना, पुलिस, आपदा प्रबंधन टीम, एंबुलेंस और रेवेन्यू टीमें मौके पर पहुंच रही हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि उत्तरकाशी के गंगनानी के समीप हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। राहत एवं बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमें तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई हैं।
प्रशासन को घायलों को हर संभव सहायता पहुंचाने एवं हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं। जिला प्रशासन लगातार वरिष्ठ अधिकारियों के संपर्क है और हर स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।
Recent Comments