देहरादून, देहरादून स्थित ‘ एंड्रॉइट प्रोग्रेसिव स्कूल ‘ में प्रथम नरेन्द्र जुनेजा मेमोरियल इंटर स्कूल जीके क्विज़ का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में १९ ( 19 ) विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया और अपने ज्ञान का आदान – प्रदान किया ।
प्रतियोगिता में सभी विद्यालयों ने अपनी प्रतिभा का सुंदर प्रदर्शन किया ।
प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में ‘ डॉ . अनुज एस. सिंह को आमंत्रित किया गया । उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया ।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालय का नाम है – ‘ समर वैली स्कूल ” ध टॉन्स ब्रीज स्कूल, ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और ‘एड्रॉइट प्रोग्रेसिव स्कूल ‘ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
विजेताओं को पुरस्कृत किया गया और उनकी उपलब्धियो की सराहना की गई । स्कूल ने सभी प्रतिभागियों एवम आयोजकों को धन्यवाद दिया।
Recent Comments