हरिद्वार (कुलभूषण ) , सौहर्द और सुरक्षित सुगम बनाए जाने हेतु तथा चार धाम यात्रा के दौरान लगने वाले जाम के दृष्टिगत जिला प्रशासन एवं नगर निगम के संयुक्त तत्वधान में अतिक्रमण अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत भूपतवाला रोड के किनारे लगे अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया इसके साथ ही फ्लाई ओवर के नीचे तथा आस पास क्षेत्रों में खोखे, पटरी तथा ढाबों को जब्त किया गया।
नगर मजिस्ट्रेट द्वारा अवगत कराया गया कि आगे भी यह कार्यवाही जारी रहेगी।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी जितेन्द्र कुमार, सीओ सिटी शिशुपाल नेगी, सहायक नगर आयुक्त ऋषभ उनियाल, एसएनए रविन्द्र दयाल, हरिद्वार कोतवाल रितेश शाह, खड़खड़ी और सप्त़ऋषि चौकी के प्रभारी, एनएचआई के क्षेत्रीय अधिकारी सहित नगर निगम के कर्मचारी उपस्थित थे।
निधार्रित मानको के अनुसार भूमि क्रय की गयी एम एन ए
हरिद्वार ( कुलभूषण) नगर निगम हरिद्वार में क्रय की गयी भूमि को लेकर सोशल मिडिया में प्रसारित समाचार को लेकर नगर निगम हरिद्वार के पूर्व एम एन ए वरूण चौधरी ने सोशल मिडिया पर प्रसारित किये जा रहे समाचार को तथ्यहीन बताते हुए कहा की प्रसारित समाचार बिना सही तथ्यो की जानकारी के प्रससारित किया गया है। उन्होने कहा की क्रय की गयी भूमि को नियमानुसार सर्वोच्च अधिकारियो की अनुमति लेकर नगर निगम के हीत में नियमानुसार प्रक्रिया पूर्ण क्रय किया गया है।
उन्होने कहा की बिना पूरी जानकारी लिए समाचार प्रसारित करने से उनकी छवि धूमिल हुयी है। जिसके चलते उन्होने समाचार प्रसारित करने वाले पोर्टलो को मानहानि का नोटिस जारी किया है। उन्होने कहा की अगर समय रहते भ्रामक समाचार का खण्डन नही किया गया तो कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
Recent Comments