Thursday, April 24, 2025
HomeStatesUttarakhandआतंकी संगठनों के खिलाफ संयुक्त मोर्चा ने किया पुतला दहन

आतंकी संगठनों के खिलाफ संयुक्त मोर्चा ने किया पुतला दहन

देहरादून, पहलगाम कश्मीर में हुए आतंकी हमले के विरोध में स्थानीय प्रिंस चौक में आतंकी संगठनों के खिलाफ पुतला दहन किया गया l संयुक्त मोर्चा के द्वारा आतंकवादियों तथा उनको सहायता करने वाले संगठनों की कायरतापूर्ण करतूत की घोर भत्सरना की गयी और घटना की कड़ी निंदा करते हैं वक्ताओं ने केंद्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि वह अपनी केंद्रीय नीतियों में परिवर्तन करें, कमजोर नीतियों के कारण देश में आतंकवादी और अलगाववादी संगठन अपना फन उठा रहे हैं उसको कुचलना अति आवश्यक हो गया है l इसके लिए यदि सरकार को हमारी आवश्यकता होती है तो हम सरकार के साथ खड़े हैं, लेकिन इस प्रकार से देश में हमारे नागरिकों की हत्या किसी भी दशा में नहीं होनी चाहिए l हम मांग करते हैं कि आतंकवादियों को चुन चुन कर समाप्त किया जाना अति आवश्यक है, बीजेपी सरकार का यह सच जनता के सामने आ रहा है निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाना आतंकवादी संगठनों को और उनको मदद करने वाले संगठनों का एक कायरता पूर्ण हरकत है, साथ ही जम्मू कश्मीर के स्थानीय सरकार व भाजपा की केंद्रीय सरकार दोनों ही इस घटना के दोषी हैं l वक्ताओं का मानना है कि इन हत्याओं को ध्यान में रखते हुए दोनों सरकारों को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए l हमारा यह आक्रोश इन निर्दोष हत्याओं को न्याय दिलाने तक चलता रहेगा l तत्पश्चात पहलगाम हमले में शहीद हुए 27 मृतकों के लिए केंद्रीय कार्यालय उत्तराखंड क्रांति दल में शोक सभा की गई l
पुतला दहन में महानगर अध्यक्ष विजेंद्र रावत, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी लटाफट हुसैन, कौशल कुमार और राष्ट्रीय उत्तराखंड पार्टी के नवनीत गुसाईं, बालेश बावनाये,अमित तोमर, राजिया बेग, सुरेश कुमार ,दीपक गैरोला, चिंतन सकलानी,विकाश रावत, विजेश शर्मा, सुभागा फर्स्वाण, गीता देवी आदि उपस्थित रहे l

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments