Monday, April 21, 2025
HomeStatesUttarakhandजोशी चिल्ड्रन्स अकादमी के कंचन पंवार ने 94.4 अदिति ने 90.6 प्रतिशत...

जोशी चिल्ड्रन्स अकादमी के कंचन पंवार ने 94.4 अदिति ने 90.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बढ़ाया विद्यालय का मान

देहरादून, शिक्षा के क्षेत्र में एकबार फिर जोशी चिल्ड्रन्स अकादमी के 10वीं कक्षा के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इस वर्ष के परिणामों में अकादमी के सभी छात्रों ने सफलता प्राप्त की है, जो कि एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। कंचन पंवार ने 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जबकि अदिति ने 90.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अभिषेक कुमार ने कहा कि समस्त शिक्षक मंडल के मार्गदर्शन और समर्थन के कारण ही हमारे छात्र इस मुकाम तक पहुँच पाए हैं। उन्होंने कंचन पंवार, अदिति और समस्त सफल छात्रों तथा उनके परिवारों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी साथ ही, समस्त शिक्षक मंडल के अथक प्रयासों की सराहना की जिन्होंने छात्रों को इस उपलब्धि के लिए तैयार किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments