Wednesday, April 2, 2025
HomeUncategorizedरंगारंग कार्यक्रम के साथ इंडो नेपाल व्यापार मेला-2025 का हुआ समापन

रंगारंग कार्यक्रम के साथ इंडो नेपाल व्यापार मेला-2025 का हुआ समापन

देहरादून। इंडो नेपाल व्यापार मेले का समापन हो गया। सात दिन चले इस मेले में विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए गए थे। मेले में लोगों ने जमकर खूब खरीददारी की। मेले का प्रमुख उद्देश्य दोनों देशो के आपसी संबंधों को मजबूत करना है।
गुरूवार को इंडो नेपाल व्यापर मेले का समापन हो गया मेले में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने सिरकत की। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि दोनों देश आर्थिक तौर पर मजबूत होंगे। कहा कि नेपाल से जल्द ही उत्तराखंड के लिये हवाई सेवा शुरू की जाएगी। कहा कि दोनों देशों के रिश्ते मजबूत होंगे। तथा पर्यटन के क्षेत्र में भी दोनों देश मजबूत होंगे
मेले की समाप्ति पर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया गया। तथा सभी अतिथियों को माया को चिन्ह भेट किया गया। मेले के समापन पर रंगारंग सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इस मौके पर कंचनपुर उद्योग वाणिज्य महासंघ के अध्यक्ष पीतांबर जोशी, , सुयश अग्रवाल उत्तराखंड इंडस्ट्रीयल अध्यक्ष पंकज गुप्ता, पी एच डी चैबर के अध्यक्ष हेमंत कोचर, रियल होस्ट के संस्थापक संजय सिंह, वीर गोर्खा समिति अध्यक्ष कमल थापा, आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments