हरिद्वार (कुलभूषण)उत्तराखंड की धामी सरकार के आज सेवा, सुशासन और विकास के सफलतम 3 वर्ष पूर्ण होने पर रानीपुर विधानसभा के नवोदय नगर सामुदायिक केंद्र पर देहरादून से प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के वर्चुअल सजीव संबोधन को विधानसभावासियों के साथ सुना गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुख्य अतिथि रानीपुर के विधायक आदेश चौहान, शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा, कार्यक्रम समन्वयक लव शर्मा एवं मंडल अध्यक्ष बिंदरपाल, वरुण वशिष्ठ, कैलाश भंडारी उपस्थित रहे।
संबोधन से पूर्व उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि आज का दिन जहां सरकार के सफलतम 3 साल की उपलब्धियां को याद करने का दिन है वहीं एक और विशेष महत्व का दिन है आज ही के दिन शहीद दिवस पर पूरा देश अमर बलिदानी सरदार भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को देश की स्वतंत्रता के लिए दिए गए उनके सर्वोच्च बलिदान को स्मरण कर उन्हें श्रद्धांजलि देने का भी दिन है हम इन सभी महान बलिदानों को नमन करते हैं।
यह तीन वर्ष उत्तराखंड के तेज व चहुमुखी विकास, मातृशक्ति को सशक्तिकरण युवाओं के लिए रोजगार, पूर्व सैनिकों, किसानों, व्यापारियों ,समाज के कमजोर वर्गों के कल्याण के वर्ष रहे हैं।
प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयो में से एक तरफ समान नागरिक संहिता सशक्त भू कानून है तो दूसरी ओर नकल विरोधी दंगा विरोधी कानून ,महिला आरक्षण ,राज्य आंदोलनकारीयो को आरक्षण आदि शामिल है।
आप यहां उपस्थित सभी लोगों से प्रदेश एवं केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आवाहन करता हूं।
नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद व मार्गदर्शन में हमारे युवा व हर वर्ग के प्रिय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का यह कार्यकाल ऐतिहासिक व महत्वपूर्ण निर्णयो वाला रहा है जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है यह वर्ष सेवा सुशासन में विकास के तीन वर्ष है जो भाजपा की विशिष्ट पहचान है।
धामी सरकार द्वारा जनता की भावनाओं का ध्यान रखते हुए और उत्तराखंड के स्वरूप की रक्षा के लिए सख्त भू कानून लागू किया गया है।
कार्यक्रम समन्वयक लव शर्मा ने कहा कि यह तीन वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कथन को पूरा करने वाले हैं कि वर्तमान दशक उत्तराखंड का दशक होगा इन तीन वर्षों में मोदी जी के आशीर्वाद से धामी जी अपने विकल्प रहित संकल्प को पूरा करने व उत्तराखंड को प्रदेश के अग्रणीय राज्य बनाने की दिशा में तेज गति से आगे बढ़ रहे हैं।
कार्यक्रम के समापन के पश्चात मंडल अध्यक्ष बिंदरपाल ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश मंत्री मुनिश पाल, अरुण चौहान, मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी, वरुण वशिष्ठ, विपिन शर्मा, मनोज पारलिया, सुबे सिंह, पंकज बागड़ी, देवेश वर्मा, मनदीप सिंह ,अभिषेक शेखर, प्रताप पाल , सपना पंडित ,ऋतु ठाकुर ,प्रदीप चंदेल ,पवन सैनी आदि उपस्थित रहे।
Recent Comments