Saturday, March 22, 2025
HomeUncategorizedस्वच्छता महोत्सव में पर्यावरण सखियों को किया गया सम्मानित

स्वच्छता महोत्सव में पर्यावरण सखियों को किया गया सम्मानित

देहरादून (धनौला), रायपुर ब्लॉक की धनौला पंचायत में वेस्ट वॉरियर्स संस्था द्वारा स्वच्छता महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें पर्यावरण सखियों के स्वच्छता के प्रति योगदान को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रायपुर ब्लॉक की छह पंचायतों के पर्यावरण संरक्षक, सरकारी अधिकारी, ग्राम प्रधान, शिक्षक, महिला मंडल सदस्य और युवा योद्धा सहित करीब 150 लोग शामिल हुए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री युगल किशोर पंत (आईएएस, निदेशक स्वजल एवं सचिव, धर्मस्व , संस्कृति और भाषा, उत्तराखंड) ने ग्रामवासियों से स्वच्छता के लिए निरंतर कार्य करने और इस पहल से जुड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल एक पहल नहीं, बल्कि हमारी जिम्मेदारी है।
अन्य प्रमुख अतिथियों में संयुक्त निदेशक हिमाली जोशी पेटवाल (पंचायती राज एवं स्वजल), जिला पंचायत सदस्य बीर सिंह चौहान, श्रीमती मंजू जोशी (सामुदायिक विशेषज्ञ, स्वजल), ABDO नरेंद्र नोटियाल और VPO अशरफ राजा मौजूद रहे। LIC HFL CSR के क्षेत्रीय प्रमुख अभिषेक जॉन ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और वेस्ट वॉरियर्स के प्रयासों की सराहना की। वेस्ट वॉरियर्स संस्था की पर्यावरण सखियों को उनके समर्पण और धनौला प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट में किए जा रहे कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। पिछले तीन वर्षों से ये सखियां छह पंचायतों में 96 हज़ार किलो ग्राम सूखे कचरे को प्रोसेस कर पुनःचक्रण के लिए भेज चुकी हैं, जिससे पंचायतों में स्वच्छता की एक नई लहर आई है। इस मॉडल के तहत वर्तमान में सात सखियां कार्यरत हैं।
कार्यक्रम में रायपुर ब्लॉक परियोजना की तीन वर्षों की यात्रा, इसकी उपलब्धियां और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की गई। भास्कर पिचाई जी ने ठोस कचरा प्रबंधन को सभी पंचायतों तक विस्तार देने की जरूरत पर जोर दिया। स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने वाले नागरिकों को भी सम्मानित किया गया, जिनके प्रयासों से पंचायत में सफाई इकाई कवरेज 17% से बढ़कर 40% हो गया है।
कार्यक्रम में यंग वॉरियर्स क्लब के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए कचरा प्रबंधन और कचरे के स्रोत पर ही अलगाव की जरूरत को समझाया, भरतनाट्यम स्कूल के छात्रों ने गणेश वंदना प्रस्तुत कर सांस्कृतिक रंग भरा। खैरी और धनौला पंचायत की महिला मंडल ने लोकगीत गाकर समा बांधा। पर्यावरण सखियों ने शानदार नृत्य प्रस्तुति देकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के अंत में अभिषेक जॉन ने वेस्ट वॉरियर्स संस्था के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि स्वच्छ और हरित भविष्य के निर्माण में इनका प्रयास अनुकरणीय है।
इस आयोजन में वेस्ट वॉरियर्स के निदेशक मयंक शर्मा, नवीन कुमार सडाना, विनोद सोलंकी, असलम खान, दीपा गड़िया, निकिता, पूजा, करण सहित संस्था के अन्य सदस्य मौजूद रहे, इसके अलावा, ग्राम प्रधान सुनीता देवी (कार्लिगॉर्ड), सुनीता छेत्री, बीडीसी धीरज थापा सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने भी इस आयोजन में भाग लिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments