देहरादून, रायपुर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत सर्विस सेंटर में लूट करने वाले बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश के पैर और हाथ में गोली लगी है। उसे हिमालयन हास्पीटल जौलीग्रांट में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारियों ने यहां उससे मुलाकात की। उसके साथ एक और युवक भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के हवाले से पुलिस को एक तमंचा व चार जिंदा कारतूस व दो खोखे भी बरामद हुए है।
मिली जानकारी के अनुसार देर रात रानीपोखरी थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान जबपुलिस टीम ने सामने से आ रही स्कूटी को रुकने का इशारा किया तो स्कूटी चालक रुकने के बजाए स्कूटी को जंगल की ओर मोड़ कर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने उसे दबोचने का प्रयास किया उसने पुलिस टीम पर गालियां चलानी शुरू करदीं ी। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई जो एक आरोपी को लगीं। वह गिरा तो पुलिस ने उसे तुरंत काबू कर लिया। स्कूटी पपर उसके साथ सवार एक अन्य युवक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मुठभेड़ में बदमाश के पैर व हाथ में गोली लग गई। शहर से देहात तक चेकिंग अभियान चलाया जा रहाथा। बदमाशों की पहचान यूपी के बिजनौर के सासनगंज मोहल्ला निवासी22 वर्षीय साहिल और यहीं के रहने वाले 50 वर्षीय कामिल के रूप में हुई है।
मिल रही जानकारी के अनुसार होली से तीन दिन पहले रायपुर क्षेत्र में जनसेवा केंद्र में हुई लूट के आरोपियों को पुलिस ढूंढ रही थी। इस बीच जन सेवा केंद्र की घटना के दौरान की सीसीटीवी फुटेज सामने आई। इसमें दिख रहा था कि किस तरह से तीन बदमाशों ने महज 50 सेकेंड में संचालक को हथियारों के बल पर लूटा। संचालक काउंटर के ऊपर से उतरते हुए बदमाशों के पीछे भागे लेकिन बदमाश वहां से भाग निकले। इस बीच बदमाशों ने अपने स्कूटर से उन्हें टक्कर मारकर गिरा भी दिया।
सीटीवी फुटेज में दिख रहा था कि वहां पर लूट से चंद मिनट पहले एक महिला अपने किसी काम से वहां पहुंची थी। इसके तत्काल बाद करीब 3.57 बजे एक युवक बिना मास्क लगाए वहां पहुंचा और अपना मोबाइल संचालक अरुण पाल को दिखाने लगा। लेकिन, उस वक्त अरुण पाल अपने लैपटॉप में कुछ वीडियो देख रहे थे। इसी बीच दो बदमाश मास्क लगाए वहां पहुंचे और उन्हें बंदूक दिखाकर डराने लगे।
Recent Comments