Thursday, March 13, 2025
HomeUncategorized'द्वी होला जब साथ' अप्रैल में होगी रिलीज, 9 मार्च को होगा...

‘द्वी होला जब साथ’ अप्रैल में होगी रिलीज, 9 मार्च को होगा ट्रेलर और पोस्टर लाँच

देहरादून, उत्तराखंडी सिनेमा अब लगातार आंचलिक फिल्मों का निर्माण हो रहा है, हालांकि यह अभी प्रारंभिक चरण है फिर भी अलग-अलग आंचलिक बोलियों, शैलियों और विविध विषयों पर फिल्में रिलीज हुई हैं।

इसी कड़ी में नई गढ़वाली फीचर फिल्म ‘द्वी होला जब साथ’ (दोनों होंगे जब साथ) के टीज़र ने अपनी बॉलीवुड शैली की रूपरेखा और पकड़ के कारण सिनेमा प्रेमियों का ध्यान आकर्षित कर रही है। स्थानीय प्रेस क्लब में एक पत्रकार वार्ता में फिल्म के निर्माता ने बताया कि डीपविज़न के बैनर तले निर्मित यह फिल्म की अप्रैल में रिलीज होने की संभावना है, वहीं इसके ट्रेलर और पोस्टर 9 मार्च को दून लाइब्रेरी एंड रिसर्च सेंटर, देहरादून में लॉन्च किए जाएंगे।
फिल्म का निर्माण और निर्देशन टेलीविज़न के दिग्गज रवि दीप ने किया है, जिन्होंने इसकी पटकथा भी लिखी है। गढ़वाली रूपांतरण शोभना रावत स्वामी द्वारा किया गया है और रचनात्मक निर्देशक अमित दीक्षित हैं। जैसा कि शीर्षक से पता चलता है, फ़िल्म ‘द्वी होला जब साथ’ का विषय वस्तु पारस्परिक संबंधों के ताने बाने पर आधारित है। फिल्म में रिश्तों की गहराई को कई रूपों में दर्शाया गया है, प्रेमियों के बीच, दो दोस्तों के बीच और दो बहनों के बीच का बंधन। प्यार, दोस्ती, पारिवारिक बंधन और त्याग के अलावा, कहानी सामाजिक मूल्यों और सोच में उन सकारात्मक बदलावों को भी रेखांकित करती है जो बदलते समय के साथ हो रहे हैं। उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं से सजी यह फिल्म आकर्षक गीतों और नृत्यों के अलावा देशभक्ति, एक्शन, रोमांस और कोमल भावनाओं को भी समाहित करती है।

फिल्म का मुख्य शूटिंग स्थान ग्राम रौतू की बेली और उसके आसपास का क्षेत्र है। निर्माताओं द्वारा क्षेत्र के अधिकतम कलाकारों और तकनीशियनों को शामिल करने का प्रयास किया गया है।
‘द्वी होला जब साथ’ के निर्माताओं का मानना है कि स्थानीय कलाकारों की प्रतिबद्धता और प्रदेश सरकार के प्रोत्साहन की बदौलत अगले कुछ वर्षों में उत्तराखंडी सिनेमा अपने चरम पर होगा। उन्हें विश्वास है कि इस कायाकल्प में उनका भी एक सार्थक योगदान रहेगा।
फिल्म के कलाकारों में मनीष डिमरी, कल्याणी गंगोला, अंकिता परिहार, अमित भट्ट, रमेश रावत, विमल उनियाल, सुषमा व्यास, रिया शर्मा, रोशन उपाध्याय और बाल कलाकार आरव बिजल्वाण शामिल हैं। संगीत अमित वी कपूर और वी कैश ने तैयार किया है। नीलेश बाबू फ़िल्म के छायाकार हैं जबकि दिव्य दीप महाजन ने फिल्म का संपादन किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments