Thursday, March 6, 2025
HomeUncategorizedसदन में गाली प्रकरण पर अपनी स्थिति स्पष्ट करें उत्तराखंड के विधायक-...

सदन में गाली प्रकरण पर अपनी स्थिति स्पष्ट करें उत्तराखंड के विधायक- उक्रांद

रुद्रप्रयाग- विधान सभा में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा पहाडी समुदाय के लिये कहे गये अपशब्द ओर सदन में विधान सभा अध्यक्ष के रवैये से आक्रोसित उत्तराखंड क्रान्ति दल ने सभी विधायकों से इस प्रकरण में अपनी स्थिति स्पष्ट करने को कहा अन्यथा उक्रांद 10 मार्च से प्रदेश के सभी विधायकों का घेराव कर जबाब माँगेगा।
आज रुद्रप्रयाग में उत्तराखंड क्रान्ति दल के केन्द्रीय अध्यक्ष पूरण सिंह कठैत ने पत्रकारों से वार्ता कर विधान सभा में घटित प्रकरण को पहाड के लोगों का कपमान बताया। उन्होनें सत्तारुड़ भाजपा व विपक्ष काँग्रेस पर आरोप लगाते हुये कहा कि 42 शहादतों पर बना उत्तराखंड दोनों राष्ट्रीय दलों के अंहकार की भेंट चढ़ गया। सत्तारुड़ सरकार के मंत्री वेलगाम होकर पहाडी जनमानस का अपमान कर रहे है ओर विपक्षी पार्टी काग्रेस इनके कृत्य पर मौन बैठी है। विपक्ष के एक नव निर्वाचित विधायक ने सदन में आवाज उठाने का प्रयास तो किया लेकिन विधान सभा अध्यक्ष ने धमका कर उनकी आवाज को दबाने का प्रयास किया ओर संम्पूर्ण विपक्ष इस पर मौन साथे रहा। उन्होने कहा कि पहाड बचाने के लिये उक्रांद लगातार संघर्ष करता रहेगा।
दल के केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ए पी जुयाल ने कहा कि दोनों राष्ट्रीय दल पर्वतीय राज्य मे अराजकता फैला रहे है व लोगों को पहाड़ मैदान के नाम पर बाँटने का प्रयास कर रहे है। पत्रकार वार्ता में केन्द्रीय युवाध्यक्ष आशीष नेगी, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी जबर सिंह पावेल, युवा रुद्रप्रयाग अध्यक्ष अजीत भंडारी आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments