देहरादून, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में युवा लेखक जय प्रकाश पांडेय के कहानी संग्रह ‘भूले बिसरे मतवाले’ का विमोचन किया।
यह पुस्तक आजादी के अमृत महोत्सव की पूर्वपीठिका में भारतीय स्वाधीनता संग्राम के गुमनाम नायकों के बलिदान और संघर्षों को केंद्र में रखकर लिखी गई है ।
मुख्यमंत्री ने ‘भूले बिसरे मतवाले’ की सराहना करते हुए कहा कि यह पुस्तक भारत के स्वतंत्रता संग्राम के उन महान नायकों को श्रद्धांजलि है, जिन्हें इतिहास में अपेक्षित स्थान नहीं मिल पाया। उन्होंने लेखक जय प्रकाश पाण्डेय के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह संग्रह नई पीढ़ी को अपने पूर्वजों के बलिदान से परिचित कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।पुस्तक का प्रकाशन प्रभात पब्लिकेशन द्वारा किया गया।
इस अवसर पर दीप्ति रावत भारद्वाज, प्रो. दिनेश चमोला, असीम कुमार सिन्हा, डॉ. जिज्ञासा पाण्डेय, अंकुर रावत, भूपेंद्र बसेड़ा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
लेखक परिचय :
लेखक जय प्रकाश पाण्डेय की प्रारंभिक शिक्षा पिथौरागढ़ के विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में हुई, जहाँ से उन्होंने अपने अध्ययन की नींव रखी। इसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी साहित्य में एमफिल और एलएलबी करने के बाद जयप्रकाश विभिन्न मंत्रालयों के अधीन उपक्रमों में विगत १० वर्षों से राजभाषा विभाग में सेवाएं दे रहे हैं। समसामयिक विषयों पर लगातार विभिन्न समाचार पत्रों में इनके लेख प्रकाशित होते हैं। वह वर्तमान में ओएनजीसी मुख्यालय में वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं ।
Recent Comments