देहरादून, प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान संसदीय कार्य मंत्री के आचार व्यवहार पर रोष व्यक्त किया और इसे उत्तराखंड़ की अस्मिता पर हमला है । विधायक निवास में पत्रकारों से रूबरू होते हुये उन्होंने कहा कि मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने जिस असंसदीय अमर्यादित भाषा भाषा का प्रयोग किया वो बर्दाश्त करने योग्य नहीं है और इससे उनकी संकीर्ण मानसिकता का पता चलता है। जो कि दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है।
विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल जो कि टिहरी जिले के प्रभारी मंत्री है उनकी जिला योजना की बैठकों का बहिष्कार किया जायेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल को सरकार व पार्टी का संरक्षण है जिस वजह से वो इस तरह के कृत्य करते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड वीरों की भूमि है सेना के सैनिकों से लेकर सेना प्रमुख और राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में ख्याति प्राप्त की है देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है जिसका हमें गर्व है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) थोपने का कार्य किया है लिव इन रिलेशन का प्रचार करके इस कुप्रथा को बढ़ावा देने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि सशक्त भू कानून की मांग जिसके लिए जनता आंदोलनरत है का झुनझुना देकर हरिद्वार उधमसिंह नगर को अलग करके जनता को भ्रमित करने का कार्य किया है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सोच विकासवादी है भाजपा मूलभूत समस्याओं से ध्यान भटकाने को इस तरह का कृत्य करती आई है। कांग्रेस जन भावना के अनुरूप प्रदेश में विकास कार्य हो लगातार सड़कों पर उतरकर प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव महेश जोशी एवं सुरेश जुयाल आदि मौजूद थे।
Recent Comments