होनहार बेटी की सफलता से परिवार और गांव में खुशी की लहर
देहरादून : चमोली जनपद के विकासखंड पोखरी के ग्राम शरणा चाईं की सिमरन जोशी ने अंग्रेजी विषय में यूजीसी-नेट परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की है। 7 जनवरी 2025 को आयोजित इस परीक्षा के परिणाम 22 फरवरी को घोषित किए गए, जिसमें सिमरन ने 300 में से 212 अंक और 99.70 परसेंटाइल अर्जित किए हैं। यह उपलब्धि उन्हें सहायक प्रोफेसर और पीएचडी के लिए योग्य बनाती है।
अध्यापक पिता विनोद जोशी और माता बीना देवी की होनहार पुत्री सिमरन वर्तमान में परिवार के साथ देहरादून के बंजारावाला में रहतीं हैं और श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट किया है।
उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार व विशेषकर खुद के अथक परिश्रम को दिया है। सिमरन की सफलता से परिवार, मित्रों और ग्राम वासियों में खुशी की लहर है। उनकी यह सफलता उन युवाओं के लिए प्रेरणा है जो संसाधनों की कमी के बावजूद उच्च शिक्षा के लिए संकल्पित हैं। सिमरन का मानना है कि कड़ी मेहनत और परिवार का विश्वास ही सफलता की कुंजी है। यह सफलता न केवल सिमरन के व्यक्तिगत संकल्प, बल्कि उनके परिवार की सामूहिक मेहनत का भी प्रतीक है। होनहार सिमरन ने अपनी मेहनत और बिना किसी कोचिंग के साबित किया है कि लक्ष्य के प्रति समर्पण हर चुनौती को पार करा देता है।
Recent Comments