Monday, February 24, 2025
HomeStatesUttarakhandवरिष्ठ आईपीएस केवल खुराना का निधन, दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में ली...

वरिष्ठ आईपीएस केवल खुराना का निधन, दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में ली अंतिम सांस

देहरादून, उत्तराखंड़ कैडर के 2005 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी केवल खुराना का निधन हो गया। वे लंबे समय से अस्वस्थ थे और दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल, साकेत में उन्होंने अंतिम सांस ली।

केवल खुराना उत्तराखंड के काबिल और होनहार पुलिस अधिकारी माने जाते थे। उन्होंने एसएसपी उधमसिंह नगर , देहरादून और निदेशक ट्रैफिक व होमगार्ड जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए कई बड़े फैसले लिए और जनहित में अहम कार्य किए। उनके प्रयासों की सराहना आज भी आम जनता के बीच की जाती है। उत्तराखंड कैडर के 2005 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी केवल खुराना का निधन हो गया। वे लंबे समय से अस्वस्थ थे और दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल, साकेत में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन से उत्तराखंड पुलिस विभाग और उनके चाहने वालों में शोक की लहर है।
केवल खुराना अपने कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी के लिए जाने जाते थे। वर्ष 2016 में उन्होंने एसएसपी उधमसिंह नगर की कमान संभाली थी। उनके कार्यकाल के दौरान उन्होंने पुलिसिंग को नई दिशा दी और कई बड़े फैसले लिए, जिनका असर जमीनी स्तर तक देखा गया। उनके कार्यों ने न सिर्फ पुलिस विभाग बल्कि आम जनता को भी प्रभावित किया। अपने अनुशासन और कड़े नियमों का पालन करने के लिए वे प्रसिद्ध थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments