Friday, February 14, 2025
HomeTrending Nowजनजातीय गौरव वर्ष पर्व के अंतर्गत ओएनजीसी ने वितरित किये स्कूली बच्चों...

जनजातीय गौरव वर्ष पर्व के अंतर्गत ओएनजीसी ने वितरित किये स्कूली बच्चों को उपहार

देहरादून, ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी), देहरादून द्वारा अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत जनजातीय गौरव वर्ष पर्व का आयोजन किया गया। इस पहल के अंतर्गत स्थानीय विद्यालयों के बच्चों को आवश्यक शैक्षणिक व दैनिक उपयोग की सामग्री प्रदान की गई।
इस कार्यक्रम के तहत विद्यालय के सभी बच्चों को स्कूल बैग, स्टील टिफिन, छाता, स्टेशनरी एवं जूते वितरित किए गए। इन उपहारों को पाकर बच्चों में जबरदस्त उत्साह और खुशी देखने को मिली। यह प्रयास शिक्षा को प्रोत्साहित करने और बच्चों को बेहतर संसाधन उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
विद्यालय प्रशासन और अभिभावकों ने ओएनजीसी, देहरादून द्वारा की गई इस पहल की सराहना की। विद्यालय के एक शिक्षक ने कहा, “यह उपहार बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाने और उनकी शिक्षा को सुगम बनाने में मदद करेगा। हम ओएनजीसी और उनकी सहयोगी संस्था मुमकिन है डेवलपमेंट फाउंडेशन के आभारी हैं, जिन्होंने इसे सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया।”
ओएनजीसी, देहरादून द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के सामाजिक कल्याण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिनका उद्देश्य समाज के वंचित वर्गों को सहायता प्रदान करना और उन्हें आगे बढ़ने के अवसर उपलब्ध कराना है। इस कार्यक्रम के माध्यम से एक बार फिर यह सिद्ध हुआ कि ओएनजीसी न केवल ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी है, बल्कि समाज सेवा में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।
संस्था की निदेशक द्वारा बताया गया कि जनजातीय गौरव वर्ष अंतर्गत यह कार्यक्रम किया गया एवं भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्यक्रम इस विद्यालय में होते रहेंगे.
उक्त कार्यक्रम में आश्रम पद्धति विद्यालय लालडांग, हरिद्वार की प्रधानाचार्य कुमारी गरिमा मिश्रा जी ,सहायक अध्यापक विभूति शंकर जी, सहायक अध्यापक प्रदीप कुमार जी, कुमारी रेखा रानी, मुमकिन है डेवलपमेंट फाउंडेशन के निदेशक श्री पी. सी. पंवार जी, प्रगति सडाना एवं रवीश पवार मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments