Thursday, February 13, 2025
HomeTrending Nowअनिल वर्मा शहीद साजू मेमोरियल अवॉर्ड-2025 से सम्मानित

अनिल वर्मा शहीद साजू मेमोरियल अवॉर्ड-2025 से सम्मानित

देहरादून, यूथ रेडक्रास कमेटी एवं पब्लिक रिलेशंस सोसायटी ऑफ इण्डिया देहरादून चैप्टर के नेशनल काउंसिल सदस्ययअनिल वर्मा को रक्तदान करने के साथ ही विगत 55 वर्षों से राष्ट्रीय स्तर पर रक्तदाता प्रेरक के रूप में असाधारण योगदान हेतु वेस्ट बंगाल वालंटरी ब्लड डोनर्स सोसायटी द्वारा शहीद साजू मेमोरियल अवॉर्ड 2025 तथा सोसायटी ऑफ वालंटरी ब्लड डोनर्स त्रिपुरा द्वारा सिल्वर जुबिली ब्लड डोनर- लाईफ सेवर बैज ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया।
उक्त सम्मान अनिल वर्मा को पश्चिम बंगाल के बोलपुर, बीरभूम स्थित गीतांजलि ऑडिटोरियम, शांति निकेतन में आयोजित तीन दिवसीय स्टेट काॅन्फ्रेंस में मुख्य अतिथि पद्मश्री डा. अरूणोदय मंडल अध्यक्ष, वेबीवीबीडीएस, अति विशिष्ट
अतिथि जनाब फैयाजुल हक़ काजल शेख़ सभाधिपति, जिला पंचायत बीरभूमि, प० बंगाल तथा विशिष्ट अतिथि सोसायटी ऑफ वालंटरी ब्लड डोनर्स त्रिपुरा के अध्यक्ष डा. प्रणव बनिक द्वारा शील्ड ऑफ अवाॅर्ड, अंग वस्त्र, प्रशस्ति पत्र तथा ब्लड डोनर- लाईफ सेवर सिल्वर जुबिली बैज ऑफ ऑनर प्रदान करके किया गया।
कांफ्रेंस के साइंटिफिक सेशन में बतौर रक्तदाता प्रेरक अनिल वर्मा ने कहा कि उनके जीवन का
उद्देश्य है कि भारत में ना तो किसी व्यक्ति की मृत्यु रक्त नहीं मिल पाने के हो और ना ही कोई व्यक्ति बिना रक्तदान किये मरे। वर्मा ने उतराखंड में स्वैच्छिक रक्तदान की उत्तरोत्तर प्रगति पर प्रकाश डाला साथ ही थैलीसीमिया मुक्त भारत अभियान की सफलता के लिए विवाह करने से पूर्व प्रत्येक जोड़े को थैलीसीमिया टेस्ट अवश्य करवाने की सलाह दी ताकि होने वाली संतान को थैलीसीमिया के आनुवांशिक रक्तरोग से बचाया जा सके। इसके अतिरिक्त उन्होंने नियमित रक्तदान करने के अनेक फायदे भी बताए।
कांफ्रेंस में संस्था के महासचिव कबि घोष, मुख्य सलाहकार डा. केके बनिक, वरि०उपाध्यक्ष एडवोकेट अयूब अंसारी, उपाध्यक्ष शर्मिला घोष, सहसचिव डा. सुबर्ना गोस्वामी, सहा०सचिव पल्लब कुमार डे, डा. तंपन घोष, डा . देबबृत राॅय, डा.संजित चटर्जी, डा. सुजित सरकार, डा. दिबाकर घोष सहित उत्तराखंड, उड़ीसा, त्रिपुरा, हिमाचल, गुजरात आदि प्रदेशों के प्रतिनिधियों सहित पश्चिम बंगाल के 23 जिलों के लगभग 700 रक्तदाताओं, रक्तदाता प्रेरकों तथा ब्लड बैंक अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments