देहरादून(आरएनएस)। डालनवाला क्षेत्र में दिन दहाड़े लूट की घटना फर्जी निकली है। सेलरी विवाद की इस घटना को सनसनीखेज बनाया गया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार लिया है। बलवीर रोड डालनवाला निवासी सौरभ कुमार ने छह फरवरी को डालवाला थाना पुलिस को तहरीद दी। जिसमें उन्होंने बताया कि दो अज्ञात व्यक्तियों ने उनके घर में घुसकर उनके गले से सोने की चेन लूट ली और लुटेरे फरार हो गए हैं। इसकी सूचना उनके द्वारा मीडिया को भी दी गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस टीम ने घर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए, जिसमें दो लोग सौरभ के घर से मोटरसाइकिल ले जाते दिखे। पुलिस ने वाहन का नंबर ट्रेस कर एक टीम को सहारनपुर रवाना किया। यहां वाहन मालिक ने बताया कि उनकी मोटरसाइकिल को उनके घर से शुभम कुमार और विशाल किसी काम के लिए मांगकर ले गए। पुलिस दोनों को पकड़कर देहरादून ले आई, यहां चौकी में उनसे पूछताछ की गई, पता चला कि यह सैलरी विवाद की घटना है। पूछताछ के दौरान गया बताया कि उनके गांव के रिश्तेदार अमनदीप ने उन्हें फोन से बताया था कि वह सौरभ कुमार की डेयरी में काम करता है, जो उसे परेशान कर रहा है तथा उसकी सैलरी के पैसे नहीं दे रहा और अमनदीप ने ही उन्हें सौरभ कुमार से उसकी सैलरी के पैसे दिलवाने और उसे डराने-धमकाने के लिए देहरादून बुलवाया था। चार फरवरी को वे दोनों सौरभ कुमार के किराए के मकान में आए और उसके साथ बातचीत के दौरान उनकी आपस में धक्कामुक्की और गाली-गलौज हो गयी थी, सौरभ कुमार के चीखने-चिल्लाने पर वह लोग अपनी मोटरसाइकिल लेकर वहां से भाग गये थे। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Recent Comments