*”जनपद रुद्रप्रयाग – नरकोटा के पास वाहन खाई में गिरा, एसडीआरएफ ने चलाया सफल रेस्क्यू ऑपरेशन”*
देहरादून/रुद्रप्रयाग, शनिवार 08 फरवरी प्रातः लगभग 4 :20 बजे, जिला नियंत्रण कक्ष रुद्रप्रयाग से सूचना प्राप्त हुई कि नरकोटा से आगे सम्राट होटल के पास एक ट्रक गहरी खाई में गिर गया है। दुर्घटना गंभीर थी, और घायलों को निकालने के लिए एसडीआरएफ टीम की तत्काल आवश्यकता थी।
❖ *एसडीआरएफ की त्वरित कार्रवाई*
सूचना मिलते ही एसडीआरएफ पोस्ट रतूड़ा से उप निरीक्षक (SI) आशीष डिमरी के नेतृत्व में टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल की ओर रवाना हुई।
❖ *चुनौतीपूर्ण रेस्क्यू: घना अंधेरा, खतरनाक खाई और बहादुर एसडीआरएफ*
घटनास्थल पर पहुँचने पर पाया गया कि (UP 20 BT 2690 ट्रक), जो सब्जियों से भरा हुआ था, अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरी खाई में गिर चुका था। ट्रक में दो व्यक्ति सवार थे, जो गंभीर रूप से घायल थे।
अंधेरा घना था, खाई बेहद खतरनाक और संकरी थी, और ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका था। इसके बावजूद, एसडीआरएफ के वीर जवानों ने बिना समय गंवाए रोप स्ट्रेचर तकनीक का उपयोग कर खाई में उतरना शुरू किया।
टीम ने पहले गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार दिया। एक घायल के पैर में गंभीर फ्रैक्चर था, जिसे स्थिर करने के लिए स्प्लिंट बाँधा गया। दूसरे घायल को भी सावधानीपूर्वक स्ट्रेचर पर बाँधकर रोप सिस्टम की मदद से ऊपर लाया गया।
दोनों घायलों को सफलतापूर्वक मुख्य मार्ग तक पहुँचाने के बाद 108 एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेज दिया गया।
❖ *घायल व्यक्तियों का विवरण*
1️⃣ जाकिर (उम्र लगभग 40 वर्ष), निवासी बागोवाला मंडावली, बिजनौर (उत्तर प्रदेश)
2️⃣ सोहेब (पुत्र श्री सकीर) (उम्र 24 वर्ष), निवासी बागोवाला मंडावली, बिजनौर (उत्तर प्रदेश)
❖ *एसडीआरएफ के साहसिक प्रयासों की मिसाल*
घना अंधेरा, खतरनाक खाई और ट्रक का क्षतिग्रस्त होना—इन सभी कठिनाइयों के बावजूद एसडीआरएफ ने अपनी बहादुरी और उत्कृष्ट प्रशिक्षण का प्रदर्शन करते हुए घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला।
*वीरता और समर्पण की अद्भुत मिसाल*
इस सफल रेस्क्यू ऑपरेशन में उप निरीक्षक आशीष डिमरी और उनकी टीम की तत्परता, सूझबूझ और बहादुरी ने दो जिंदगियों को बचाया।
*रेस्क्यू टीम:*
उप निरीक्षक आशीष डिमरी के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी महेश चंद, आरक्षी अंसूया प्रसाद, गोविंद नेगी, कुलदीप, जगदीश प्रसाद, अरविंद, पीएम विजय और राहुल शामिल थे।
Recent Comments