देहरादून। उत्तराखंड की नौनी सोसायटी एवं इंस्पिरेशन पीआर एन इवेंट्स की ओर से उत्तराखंड राज्य के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में महिला स्वास्थ्य जागरूकता कार्यशाला एवं निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर जहां डॉक्टर्स ने महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारियां दी। वहीं स्वास्थ्य शिविर” का लाभ करीब 80 महिलाओं ने लिया।
शुक्रवार को सहारनपुर चौक के समीप स्थित होटल एलिसी में आयोजित इस कार्यक्रम
की शुरुआत तरंगिनी कला केंद्र के प्यारे बच्चों ने गणेश वंदना से की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उत्तराखंड की नौनी सोसायटी की अध्यक्ष और इंस्पिरेशन पीआर एन इवेंट्स की एमडी नलिनी गोसाईं ने संस्था के कार्यों के बारे में बताया। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि यूसीएफ की एमडी रमिंद्री मंद्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड की नौनी सोसायटी की ओर से महिलाओं के लिए ये खास पहल है। जो कि बेहद अच्छी है। विशिष्ट अतिथि लोकगायिका रेखा धस्माना उनियाल ने अपनी सुरीली आवाज से कार्यक्रम में रंग भर दिए। इसके पश्चात मैक्स हेल्थ केयर से आई कैंसर स्पेशलिस्ट डॉक्टर रुनू शर्मा ने महिलाओं को कैंसर से बचाव के उपाय बताए। मैक्स की सीनियर साइकोलॉजिस्ट डॉक्टर सलोनी गुप्ता ने महिलाओं को मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारियां दी।
द्वारका मैटरनिटी सेंटर की गायनी डॉक्टर कीर्ति उनियाल ने महिलाओं को हार्मोनल डिस्टरबेंस के बारे में बताया।राही नेत्र धाम के डॉक्टर चिंतन देसाई ने आंखों की सुरक्षा से संबंधित टिप्स दिए। इसके पश्चात अपना घर आश्रम से आए बच्चों ने योगा पर आधारित नृत्य की खूबसूरत प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया। इसके साथ ही आयुर्वेदिक डॉक्टर साक्षी मित्तल, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ मुकुल शर्मा, होम्योपैथी डॉक्टर प्रिया कौशिक ने महिलाओं को स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों से रूबरू करवाया। शाम के सत्र का समापन बतौर अतिथि उप राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा पल्लवी नैन और महिला पतंजलि योग समिति उत्तराखंड की राज्य प्रभारी सीमा जौहर ने महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित कर किया । उन्होंने महिलाओं के शिक्षित होने के साथ ही स्वस्थ रहने पर भी जोर दिया। इस मौके पर उत्तराखंड पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, उत्तराखंड स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी, विद्यालयी शिक्षा एवं समग्र शिक्षा उत्तराखंड, मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण, उत्तराखंड जल संस्थान देहरादून की ओर से अपने अपने विभागों की योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए विशेष तौर पर स्टॉल लगाए गए थे। इसके साथ ही मैक्स हेल्थ केयर, राही नेत्र धाम और द्वारका मैटरनिटी सेंटर की ओर से महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस मौके पर करीब 80 महिलाओं ने स्वास्थ्य लाभ लिया। मंच संचालन हेमलता नैथानी ने किया। कार्यक्रम में सोसायटी की कोषाध्यक्ष प्रियंका गिरी, मोनिका डोभाल, शकुंतला गोसाईं एवं चंद्रकांत पुरोहित ने भरपूर सहयोग दिया।
Recent Comments