चमोली। नगर निकाय चुनाव के अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी अनूप पुरोहित के लिए उत्तराखंड बेरोजगार संघ के बॉबी पंवार और त्रिभुवन चौहान ने समर्थन मांगा। पंवार और चौहान ने गोपेश्वर चमोली नगर पालिका के अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी अनूप पुरोहित अंकोला के पक्ष में मतदान की अपील गोपेश्वर में आयोजित चुनावी सभा में की।लोक कवि बृजेश ने भी कविता के माध्यम से कांग्रेस और भाजपा पर तीखे तंज कसे। इस मौके पर प्रो. डीआर पुरोहित, अधिवक्ता धूम सिंह नेगी, नरेंद्र सिंह, शशि देवी, विजय, सूरत सिंह राणा, अखिलेश, दीपकला झिंक्वाण, मोनिका पुरोहित आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें-: http://गोपेश्वर नगर पालिका से निर्दलीय प्रत्याशी अनूप पुरोहित के प्रचार ने
Recent Comments