“टेक्निकल हेल्प डेस्क भी तैयार”
देहरादून, प्रदेश में इसी माह (जनवरी) में यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) लागू होने जा रहा हैं। जिसके दृष्टिगत संबंधित अधिकारियों को लगातार ट्रेनिंग दी जा रही है कि किस तरह से यूसीसी पोर्टल का इस्तेमाल करना है। साथ ही यूसीसी पोर्टल की यूजर आईडी भी बनाई जा रही है। यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होने में बेहद कम समय ही बचा है। ऐसे में यूसीसी इम्प्लीमेंटेशन पोर्टल का काम भी पूरा हो चुका है। साथ ही पोर्टल का सिक्योरिटी ऑडिट भी कर लिया गया है। ऐसे में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होने के बाद ही पोर्टल पूरी तरह से सक्रिय हो जाएगा।
यूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए तैयार किए गए पोर्टल पर लोगों की जानकारियां उपलब्ध होंगी। ऐसे में पोर्टल की सुरक्षा के दृष्टिगत आईटीडीए (इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट एजेंसी) ने तमाम बड़े कदम भी उठाए हैं। मुख्य रूप से किसी भी पोर्टल में कई बार टेक्निकल दिक्कत आ जाती है। ऐसे में इन दिक्कतों को दूर करने के लिए टेक्निकल हेल्प डेस्क भी बनाया है। ताकि तत्काल प्रभाव से तकनीकी दिक्कतों को दूर किया जा सके। इसके साथ ही पोर्टल को पूरी तरह से सीकर किए जाने को लेकर नेशनल डाटा सेंटर से होस्टिंग ली गई है। ताकि पोर्टल का डाटा पूरी तरह से सिक्योर रहे।
वहीं ज्यादा जानकारी देते हुए आईटीडीए के निदेशक निकिता खंडेलवाल ने कहा कि यूसीसी इम्प्लीमेंटेशन पोर्टल पूरी तरह तैयार है। पोर्टल का सोर्स कोड रिव्यू भी टेक्निकली करवा लिया है। सिक्योरिटी ऑडिट का काम भी पूरा हो गया है। ऐसे में अगर पोर्टल में कोई बदलाव किया जाता है तो उसका समय-समय पर सिक्योरिटी ऑडिट करवाया जाएगा। साथ ही बताया कि करीब 6 महीने पहले नेशनल डाटा सेंटर पर होस्ट करने का निर्णय लिया था।
ऐसे में पोर्टल की होस्टिंग भी नेशनल डाटा सेंटर पर कर दिया गया है। पोर्टल संबंधित टेक्निकल समस्या का निदान करने के लिए टेक्निकल हेल्प डेस्क भी तैयार किया गया है। जब यूसीसी लागू होगा, उसके बाद पोर्टल से संबंधित कोई टेक्निकल इश्यू आएगा तो उसको रिकॉर्ड कर लिया जाएगा। ऐसे में आईटीडीए की ओर से यूसीसी पोर्टल का काम पूरा कर लिया गया है।
Recent Comments